एनआईए ने बेंगलुरु हिंसा से जुड़े 30 ठिकानों पर मारा छापा, मुख्य सजाशिकर्ता माने जाने वाला सादिक अली गिरफ्तार
X
By - Swadesh Digital |24 Sept 2020 7:51 PM IST
बेंगलुरु। राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए ने बेंगलुरु में पिछले महीने भड़की हिंसा की जांच के सिलसिले में गुरुवार को करीब 30 ठिकानों पर छापेमारी की। जांच एजेंसी ने सादिक अली को गिरफ्तार किया है। एनआईए के मुताबिक, 44 वर्षीय सादिक अली दंगे का मुख्य साजिशकर्ता है, जिसमें पिछले महीने शहर में दंगा भड़काया। इस हिंसा के दौरान पुलिस फायरिंग में 3 तीन लोगों की मौत समेत कुल चार लोग मारे गए थे।
कांग्रेस विधायक के एक रिश्तेदार की तरफ से अपमानजनक पोस्ट सोशल मीडिया पर डालने के बाद यह 11 अगस्त की रात को दंगा भड़क उठी थी। एनआईए ने औपचारिक रूप से इस दंगा केस की जाच को मंगलवार को अपने हाथ में लिया। इसने बताया कि सादिक अलीग दंगे वाली रात से ही फरार चल रहा था।
Next Story