असम में पेट्रोल-डीजल की कीमत 5 रूपए घटी, हटाया उपकर

असम में पेट्रोल-डीजल की कीमत 5 रूपए घटी, हटाया उपकर
X

गुवाहाटी। असम के वित्तीय मामलों के मंत्री डॉ हेमंत विश्वकर्मा ने आज सदन में बजट पेश किया। उन्होंने बताया की राज्य सरकार ने लोगों को राहत देते हुए पेट्रोल और डीजलकी कीमतों में कमी करने का फैसला किया है। जिसके बाद आज रात से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 5 रूपए की कमी हो जाएगी।

वित्तमंत्री ने कहा कि कोरोना के चलते पेट्रोल, डीजल और शराब पर अतिरिक्त उपकर लगाया था। अब, रोगियों की संख्या कम हो गई है। उन्होंने कहा कि मैं अपने कैबिनेट सहयोगियों का आभारी हूं। जिन्होंने गुरुवार की सुबह मेरे प्रस्ताव पर सहमति व्यक्त की और इस अतिरिक्त उपकर को रद्द कर दिया। इसलिए आधी रात से पेट्रोल और डीजल में 05 रुपये प्रति लीटर की कमी हो जाएगी। पूरे असम के लाखों उपभोक्ताओं को इसका सीधे लाभ होगा। इस समय गुवाहाटी में पेट्रोल की कीमत 90.94 रुपये है, जबकि डीजल की कीमत 84.82 रुपये है।


Tags

Next Story