ये चुनाव इस दशक को उत्तराखंड का दशक बनाने में अहम भूमिका निभाएगा : प्रधानमंत्री

ये चुनाव इस दशक को उत्तराखंड का दशक बनाने में अहम भूमिका निभाएगा : प्रधानमंत्री
X
प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तराखंड में चुनाव रैली को संबोधित किया

नईदिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को उत्तराखंड के चुनाव प्रचार कार्यक्रम में कहा कि राज्य को काफी समय तक संपर्क सुविधायों से दूर रखा गया। इसका परिणाम हुआ कि गांव के गांव खाली हो गए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने राज्यवासियों के हितों की कभी चिंता नही की।

प्रधानमंत्री ने वर्चुअल माध्यम से उत्तराखंड में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तराखंड जब उत्तर प्रदेश का हिस्सा था, सालों तक कांग्रेस की सरकार रही लेकिन उस समय केदारधाम, बद्रीधाम, गंगोत्री, यमुनोत्री की उसे याद नहीं आई। इन्हें कभी समझ ही नहीं आया कि उत्तराखंड के लोगों को संपर्क सुविधाओं के अभाव के चलते कितनी मुश्किल सामने आते हैं। उन्होंने कहा, "दिल्ली में ये अनेक दशकों तक सत्ता में रहे, इनके नेता यहां सैर-सपाटे के लिए आते रहे। लेकिन तब इनको चार धाम की याद नहीं आई।"

प्रधानमंत्री ने कहा कि ये चुनाव इस दशक को उत्तराखंड का दशक बनाने में अहम भूमिका निभाएंगे। ये चुनाव, अगले 25 साल की बुनियाद को मजबूत करेगा। नींव जितनी मजबूत होती है, उतनी ही इमारत भी मजबूत बनती है।

Tags

Next Story