Vande Bharat Train : दिल्ली से देहरादून के बीच हुआ सफल ट्रायल, 4 घंटे में पूरा किया सफर

Vande Bharat Train : दिल्ली से देहरादून के बीच हुआ सफल ट्रायल, 4 घंटे में पूरा किया सफर
X
25 मई से दिल्ली और देहरादून के बीच Vande Bharat Train का होगा संचालन

देहरादून/वेबडेस्क। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उत्तराखंड को एक और बड़ी भेंट देने जा रहे हैं। केंद्र सरकार ने देवभूमि को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस वंदे भारत ट्रेन का उपहार दिया है जो 25 मई से दिल्ली और देहरादून के बीच चलेगी। प्रधानमंत्री मोदी दिल्ली से वर्चुअल इसका शुभारंभ हरी झंडी दिखाकर करेंगे। इस ट्रेन का मंगलवार को दून से दिल्ली तक ट्रायल रन किया गया जिसमें रेलवे के कई अधिकारी उपस्थित थे।

उत्तराखंड और दून वासियों के लिए बड़ी खुशखबरी है कि अब वह दिल्ली से दून के आसान और सुविधाजनक सफर का आनंद ले सकेंगे। यह ट्रेन सिर्फ 4 घंटे में आपको दून से दिल्ली और दिल्ली से दून पहुंचा देगी। भले ही सामान्य ट्रेन से इसका किराया थोड़ा अधिक होगा लेकिन सुविधा भी बहुत होगी। आरामदायक रिवाल्विंग सीट फुल एयर कंडीशनर, इस ट्रेन में आपको खाने पीने से लेकर सेंसर डोर और नीट एंड क्लीन वॉश रूम आदि तमाम सुविधाएं मिलेंगी, जो एक फाइव स्टार होटल जैसा कंफर्ट आपको महसूस कराएगी।

हवाई सेवा से कम समय लगेगा -

ट्रेन सप्ताह में 6 दिन चलेगी जिससे उन यात्रियों को विशेष फायदा होगा जो डेली अप डाउन करना चाहेंगे। इस सफर में सिर्फ 4 घंटे का समय ही लगेगा जबकि आप हवाई सफर में भी इससे कम समय नहीं लगाते। जॉली ग्रांट तक आने-जाने वह फिर एयरपोर्ट की औपचारिकताएं पूरी करने तथा फिर दिल्ली में एयरपोर्ट से अपने गंतव्य तक पहुंचने में अब तक आपको चार-पांच घंटे से भी अधिक समय लग जाता था, लेकिन वंदे भारत टे्रन आपको महज 4 घंटे में यह सफर तय कराएगी। 2024 से पूर्व प्रधानमंत्री अब तक कई राज्यों को वंदे भारत ट्रेन की सौगात दे चुके हैं। उत्तराखंड को भी उनके द्वारा जो वंदे भारत ट्रेन दी गई है, वह 17वीं ट्रेन है। संभावना व्यक्त की जा सकती है कि आने वाले समय में ऐसी ही एक ट्रेन कुमाऊं मंडल को भी मिल सकेगी।

Tags

Next Story