महाराष्ट्र चुनाव 2024: धर्म को खतरे में बताने वाले पार्टी बचाने की कर रहे प्रार्थना, धीरज देशमुख के प्रचार में बोले रितेश देशमुख

धर्म को खतरे में बताने वाले पार्टी बचाने की कर रहे प्रार्थना, धीरज देशमुख के प्रचार में बोले रितेश देशमुख
X

Actor Riteish Deshmukh Campaigning for Dheeraj Deshmukh : लातूर। महाराष्ट्र में जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आते जा रही है, वैसे-वैसे सियासी पारा चढ़ता जा रहा है। सभी प्रमुख राजनीतिक पार्टियां चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत लगा रही हैं। इसी कड़ी में लातूर से कांग्रेस उम्मीदवार धीरज देशमुख के लिए बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख ने वोट अपील की। प्रचार के दौरान एक्टर रितेश ने कहा कि, रितेश देशमुख ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, धर्म को खतरे में बताने वालों की पार्टी खतरे में है और वो अपनी पार्टी और खुद को बचाने के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।

जो काम नहीं करते उन्हें धर्म की जरूरत होती है

बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख ने रविवार को प्रचार करते हुए कहा कि, प्रदेश में पढ़े लिखे युवाओं को नौकरी नहीं मिल रही। किसानों को उनकी फसलों का सही मूल्य नहीं मिल रहा है। भगवान कृष्ण ने कहा है कि कर्म ही धर्म है। जो इंसान ईमानदारी से काम कर रहा है वहीं धर्म कर रहा है और जो लोग काम नहीं करते उन्हें धर्म की जरूरत होती है। उन से कह दो कि वो पहले विकास की बात करें, हम अपने धर्म की रक्षा कर लेंगे।

दूसरी बार मिला टिकट

गौरतलब है कि, धीरज देशमुख (Dhiraj Deshmukh) कांग्रेस के टिकट पर दूसरी बार लातूर ग्रामीण सीट से चुनावी दंगल में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। धीरज साल 2019 में पहली बार चुनावी मैदान में कांग्रेस के टिकट पर लातूर ग्रामीण सीट से चुनाव लड़ा था और शिवसेना (अविभाजित) के सचिन देशमुख को 1.21 लाख वोटों से हराया था।

लातूर सिटी और लातूर ग्रामीण विधानसभा सीट कांग्रेस की गढ़ मानी जाती है। लातूर सिटी सीट से कांग्रेस को 2 बार जबकि ग्रामीण सीट से कांग्रेस को सिर्फ 1 बार चुनाव में हार का सामना करना पड़ा है।

लातूर सीट पर देशमुख परिवार का लंबे समय तक कब्जा रहा है और विरासराव देशमुख ने लातूर सीट से 5 बार जीत दर्ज की थी। इसके बाद 2009 में परिसीमन के बाद लातूर सीट 2 हिस्सों लातूर सिटी और लातूर ग्रामीण में बंट गई।


Tags

Next Story