मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत हुए कोरोना संक्रमित, जेपी नड्डा से की थी मुलाकात
देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। यह जानकारी उन्होंने सोमवार को खुद ट्वीट कर दी। मुख्यमंत्री रावत चार दिनी दौरे पर दिल्ली में है। वे प्रयधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित अन्य नेताओं से मुलाकात करने वाले थे। इससे पहले उन्होंने भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की थी।
रावत चार दिवसीय दौरे पर दिल्ली आए हुए हैं और आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह सेमेत कई कैबिनेट मंत्रियों से मुलाकात करने वाले थे। इससे पहले शुक्रवार को तीरथ सिंह रावत ने राष्ट्रीय राजधानी में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर उनसे मुलाकात की थी।
उन्होंने ट्वीट कर कहा वैसे तो वे पूरी तरह स्वस्थ हैं लेकिन डॉक्टर्स की सलाह पर क्वारंटाइन हो गए है। इस दौरान डॉक्टर्स का एक दल उनकी निरंतर निगरानी करेगा। मुख्यमंत्री ने सलाह दी है कि जो लोग पिछले कुछ दिनों में उनके संपर्क में आए हैं, वह सावधानी बरतें और स्वयं की जांच कराएंगे।
मेरी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं ठीक हूँ और मुझे कोई परेशानी नहीं है । डॉक्टर्स की निगरानी में मैंने स्वयं को आइसोलेट कर लिया है ।आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे निकट संपर्क में आयें हैं, कृपया सावधानी बरतें और अपनी जाँच करवाएं।
— Tirath Singh Rawat (@TIRATHSRAWAT) March 22, 2021