हिमाचल बना टीकाकरण पूरा करने वाला पहला राज्य, प्रधानमंत्री ने दी बधाई
नईदिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश में पात्र वयस्क आबादी को कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज देने पर प्रसन्नता व्यक्त हुए कहा कि कोविड के खिलाफ लड़ाई में हिमाचलवासियों ने पूरे देश के सामने एक अनुकरणीय उदाहरण पेश किया है।
बहुत-बहुत बधाई @jairamthakurbjp जी। कोविड के खिलाफ लड़ाई में हिमाचलवासियों ने पूरे देश के सामने एक अनुकरणीय उदाहरण पेश किया है। लोगों का यही जज्बा इस लड़ाई में न्यू इंडिया को नई ताकत देगा। https://t.co/5MCfoZ5gBE
— Narendra Modi (@narendramodi) December 6, 2021
प्रधानमंत्री ने सोमवार को हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के एक ट्वीट के जवाब में कहा, "बहुत-बहुत बधाई जयराम ठाकुर जी। कोरोना के खिलाफ लड़ाई में हिमाचलवासियों ने पूरे देश के सामने एक अनुकरणीय उदाहरण पेश किया है। लोगों का यही जज्बा इस लड़ाई में न्यू इंडिया को नई ताकत देगा।" हिमाचल प्रदेश कोरोना से बचाव के लिए राज्य के सभी वयस्कों का टीकाकरण करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है। राज्य में वैक्सीन प्राप्त 53,86,393 वयस्कों को टीके की दूसरी खुराक दे दी गई है।