गुजरात के भरूच स्थित उनके पैत्रिक गांव में किया जाएगा सुपुर्द-ए-खाक

गुजरात के भरूच स्थित उनके पैत्रिक गांव में किया जाएगा सुपुर्द-ए-खाक
X

नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल का आज साढ़े तीन बजे सुबह निधन हो गया। बताया जा रहा है कि वे बीते एक महीने से कोरोना से संक्रमित थे। जिसके लिए गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। उनके बेटे ने आज सुबह अपने पिता के निधन का जनकारी ट्वीट कर दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस पार्टी के अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, गृह मंत्री अमित शाह, राहुल गांधी सहित तमामा राजनीतिक दलों के नेताओं ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया।

दिल्ली स्थित अहमद पटेल के आवास 23 मदर टैरेसा क्रीसेंट रोड पर फिलहाल उनका पार्थिव शरीर रखा हुआ, जिसे गुजरात के भरूच स्थित उनके पैत्रिक गांव ले जाया जाएगा। वहीं पर उन्हें सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा।

पार्थिव शरीर को गुजरात ले जाने से पहले परिवार के सभी सदस्यों का होगा कोरोना टेस्ट होगा। जो सदस्य नेगेटिव होंगे, वही अहमद पटेल के पार्थिव शरीर के साथ भरूच जा सकेंगे।

Tags

Next Story