- Home
- /
- देश
- /
- उत्तरप्रदेश
- /
- लखनऊ
योगी आदित्यनाथ पहुंचे हरदोई, बताया भाजपा को क्यों दें वोट
हरदोई। जिले के शाहाबाद विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी रजनी तिवारी के पक्ष में बड़ी फील्ड पर आयोजित जनसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश की सुरक्षा, गरीबों के कल्याण, विकास एवं सुशासन के मुद्दे पर भाजपा को वोट दें।
योगी ने कहा कि डबल इंजन की सरकार बुलेट ट्रेन की स्पीड से चलती है। उन्होंने कहा कि 2017 से पहले चारों ओर अराजकता का माहौल था। हर तीसरे दिन दंगे होते थे। प्रदेश में पहले सत्ता प्रायोजित दंगे, अपराध एवं अराजकता का तांडव होता था। कोई अपने आपको सुरक्षित महसूस नहीं करता था। भाजपा सरकार ने जो काम किया उससे न कोई दंगा हुआ न महिलाओं एवं व्यापारियों का उत्पीड़न हुआ।
उन्होंने कहा कि गुजरात के अहमदाबाद में वर्ष 2008 के सीरियल ब्लास्ट मामले में कोर्ट ने जिन आतंकियों को इसके लिए दोषी मानते हुए सजा सुनाई, उनमें से एक आतंकी का संबंध आजमगढ़ और सपा से निकला है। सपा का हाथ आतंकियों के साथ है। कोर्ट के फैसले से साबित हो गया कि सपा आतंकवादियों को समर्थन देती थी।
योगी ने कहा कि डबल इंजन की सरकार फ्री में राशन दे रही है। फ्री में वैक्सीन लगा रही है। घर-घर बिजली मिल रही है। सपा की सरकार में होली-दिवाली पर बिजली नहीं आती थी जबकि ईद और मुहर्रम पर बिजली दी जाती थी। पांच साल में दो साल कोरोना में चले गए। उस समय भी फ्री उपचार, फ्री टेस्ट एवं फ्री वैक्सीन की सुविधा दी। परंतु विपक्षी कोविड वैक्सीन को भी मोदी वैक्सीन, भाजपा की वैक्सीन बताते रहे। योगी ने लोगों का आह्वान किया कि वोट की चोट से विपक्षियों को करारा तमाचा मारिए।
योगी ने कहा कि एक तरफ माफिया, आतंकवादियों, अपराधियों और धमकी देने वाली सपा और गठबंधन है। दूसरी तरफ विकास, सुरक्षा, गरीब का कल्याण करने वाली भाजपा है। उन्होंने मतदाताओं का आह्वान किया कि 23 फरवरी को भाजपा उम्मीदवार रजनी तिवारी, माधवेन्द्र प्रताप सिंह रानू, नितिन अग्रवाल, श्याम प्रकाश, आशीष सिंह आशू, रामपाल वर्मा, अलका अर्कवंशी को भारी मतों से जिताएं।