Seoni Cow Slaughter: सिवनी गौ हत्या के मामले में प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, दो और आरोपियों के घरों पर चला बुलडोजर, देखें वीडियो

Seoni Cow Slaughter: सिवनी गौ हत्या के मामले में प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, दो और आरोपियों के घरों पर चला बुलडोजर, देखें वीडियो
X
Seoni Cow Slaughter: बीते गुरूवार को सिवनी के धूमा मझगवां और धनौरा में नदी और तालाब के पास गोवंशों का शव मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। पूरे इलाके हिंदूओं में इस घटना विरूद्ध रोष व्याप्त था। गोवंशों के नदी के किनारे अप्रत्याशित अवस्था में पड़े थे।

MPSeoni Cow Slaughter News: सिवनी। मध्य प्रदेश के सिवनी में बीते दिनों हुए गोवंश हत्या ( Seoni Cow Slaughter) के मामले में सिवनी प्रशासन की बड़ी कार्रवाई हुई है। बता दें कि ग्वारी गांव में गौ हत्याकांड के मुख्य आरोपी वाहिद खान के मकान पर प्रशासन का बुलडोजर चला दिया। इसके साथ ही दो और जो आरोपी इस वारदात में संलिप्त थे शादाब और इरफान के मकान पर भी बुलडोजर चलाकर जमीदोंज कर दिया। पुलिस की इस कार्रवाई के दौरान पूरा का पूरा गांव छावनी में तब्दील कर दिया था।

जानकारी के मुताबिक, बीते गुरूवार को सिवनी के धूमा मझगवां और धनौरा में नदी और तालाब के पास गोवंशों का शव मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। पूरे इलाके हिंदू लोगों में इस घटना विरूद्ध रोष व्याप्त था। गोवंशों के नदी के किनारे अप्रत्याशित अवस्था में पड़े थे, रहवासियों ने कहा कि जब हम तलाब के पास गए तो नजारा देखने लायक नहीं था, पर फिर भी वहां ऐसा लग रहा था कि 50 से ज्यादा मवेशियों की हत्या की गई है, सभी मवेशियों की गला रेत कर हत्या की गई थी। घटना की सूचना जब एसपी और कलेक्टर को मिली तो मौके पर अधिकारियों ने मामले का संज्ञान लिया था।

हालांकि ये पहला मामला नहीं है जब गोवंशों की हत्या कर उनके शवों के फेंकने का मामला सामने आया है, इसके पहले ही रविवार को जबलपुर में एक बछड़े का कटा सिर एक बोरे में बंधा हुआ मिला। यह घटना जबलपुर जिले के कटंगी थाना क्षेत्र के मोहला इलाके में हुई। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घटना के सिलसिले में तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया।

Tags

Next Story