शिवसेना विधायक रविंद्र वायकर को ईडी ने पूछताछ के लिए 17 को बुलाया
मुंबई। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने शिवसेना (यूबीटी) के विधायक रविंद्र वायकर को समन भेजकर 17 को पेश होने का आदेश दिया है। ईडी की ओर से यह समन जोगेश्वरी में कथित 500 करोड़ रुपये के जमीन घोटाले के संबंध में जारी किया गया है। इस मामले में विधायक से पूछताछ की जा सकती है।
मंगलवार को ईडी के 12 अधिकारियों की टीम ने विधायक रविंद्र वायकर और उनके पार्टनर के घर और दफ्तरों पर छापेमारी की थी। हालांकि अभी तक ईडी की टीम की ओर से कोई अधिकृत जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन बताया जा रहा है कि कई महत्वपूर्ण कागज और दस्तावेज ईडी के हाथ लगे हैं। इन्हीं कागजपत्रों के आधार पर ईडी की टीम रविंद्र वायकर से पूछताछ करने वाली है।
दरअसल, जोगेश्वरी के वेरावली गांव में एक भूखंड का दुरुपयोग करने और उस भूखंड पर पांच सितारा होटल के निर्माण करने के मामले में रविंद्र वायकर पर आरोप लगा है। इस भूखंड को लेकर 500 करोड़ रुपये का घोटाला किए जाने का यह आरोप भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष किरीट सोमैया ने लगाया है। सोमैया ने इस मामले की जांच के लिए ईडी के समक्ष शिकायत की थी। इसी शिकायत के आधार पर ईडी की टीम मामले की गहन छानबीन कर रही है।