आगरा: जामा मस्जिद की सीढ़ियों में दबे श्रीकृष्ण विग्रह प्रकरण में आख़िरकार हाजिर हुआ एएसआई….

जामा मस्जिद की सीढ़ियों में दबे श्रीकृष्ण विग्रह प्रकरण में आख़िरकार हाजिर हुआ एएसआई….
X
आगरा के अतिरिक्त सिविल जज सीनियर डिवीजन की कोर्ट में जवाब प्रस्तुत करने हेतु मांगा समय... सनातन धर्म रक्षा पीठ की ओर से न्यायालय में पेश हुए वरिष्ठ अधिवक्ता राजबीर सिंह चौहान।

आगरा। श्रीकृष्ण जन्मभूमि की मूर्ति विग्रह प्रकरण में मंगलवार को सनातन धर्म रक्षा पीठ वृंदावन द्वारा दायर याचिका की सुनवाई आगरा अतिरिक्त सिविल जज सीनियर डिवीजन न्यायाधीश भव्या श्रीवास्तव की कोर्ट में हुई।

इसमें वादी पक्ष सनातन धर्म रक्षा पीठ वृंदावन की ओर से सुप्रीम कोर्ट की अधिवक्ता रीना सिंह, मथुरा की भाजपा नेत्री सोनिया ठाकुर एवं सनातन धर्म रक्षा पीठ की राष्ट्रीय महामंत्री नीतू सिंह चौहान हरसरू की तरफ से वरिष्ठ अधिवक्ता राजबीर सिंह चौहान ने न्यायालय में पेश हुए।

राजबीर सिंह चौहान बताया कि भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग को छोड़ अन्य 3 प्रतिवादी विपक्षीगण को लगातार दो बार नोटिस भेजने के बाद भी प्रतिवादी न्यायालय में अपना पक्ष रखने नहीं आए। वहीं, प्रतिवादी संख्या 4 में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग की तरफ से न्यायालय के समक्ष मेमोरेंडम लगाकर सर्वे आदि की मांग पर जवाब प्रस्तुत करने के लिए और समय मांगा गया। इसके लिए न्यायालय ने अगली सुनवाई हेतु 28 अक्टूबर की तिथि निश्चित की है।

साथ ही, अन्य तीनों प्रतिवादियों को पुन: नोटिस जारी कराने हेतु आदेश दिया। प्रथम पक्षकार सनातन धर्म रक्षा पीठ वृंदावन की ओर से कथावाचक कौशल किशोर ठाकुर ने उपस्थित होकर न्यायालय में निवेदन कर शीघ्र सर्वे हेतु अनुरोध किया।

उन्होंने बताया कि श्रीकृष्ण जन्मभूमि में प्राण प्रतिष्ठित मूर्ति विग्रह समस्त यदुवंशी क्षत्रिय (जादौन, जड़ेजा, भाटी, छौंकर, रावल, चूड़ासमा आदि) कृष्ण वंशजों के इतिहास की विरासत है। साथ ही, भारत की भूमि पर भगवान श्रीकृष्ण सनातन वैष्णवजन के इष्ट भगवान हैं। इसलिए उन सबके भाव के साथ सैकड़ों वर्षों से अपमान होता आ रहा है। उनके आराध्य भगवान जामा मस्जिद की सीढ़ियों में दबे हैं।

इसलिए समस्त सनातन धर्म के भाव की रक्षा हेतु जामा मस्जिद की सीढ़ियों का सर्वे कराया जाना राष्ट्र और धर्म के हित में होगा। सुनवाई के दौरान पीठ की महामंत्री नीतू सिंह चौहान, कुंवर विक्रम सिंह राठौड़ सहित अधिवक्ता रागिनी सिंह चौहान मौजूद रहे।

Tags

Next Story