अमेठी: बेगमपुरा एक्सप्रेस ट्रेन में सीट के लिए खुनी संघर्ष, एक की मौत, दो गंभीर रूप से घायल

Rajgarh Murder Case
X

Rajgarh Murder Case

अमेठी, उत्तरप्रदेश। बेगमपुरा एक्सप्रेस ट्रेन में सीट के लिए खुनी संघर्ष हो गया। दो पक्षों में चाकूबाजी हुई जिसके बाद तीन लोग घायल हो गए। इन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया था। अस्पताल में इलाज के दौरान एक व्यक्ति ने दम तोड़ दिया।

जानकारी के अनुसार मारपीट और चाकूबाजी के दौरान तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा जहां एक की मौत हो गई।

एक युवक को जगदीशपुर ट्रामा सेंटर में भर्ती किया गया है। वहीं लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है। बेगमपुरा एक्सप्रेस ट्रेन में सीट पर बैठने को लेकर दो यात्रियों के बीच विवाद हुआ था। चाकुओं से हमला कर हमलावर चलती ट्रेन से फरार हो गए। अमेठी के निहालगढ़ रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म का यह मामला है।

इस मामले में पुलिस ने बताया कि, बेगमपुरा एक्सप्रेस ट्रेन में सीट पर बैठने को लेकर विवाद हुआ था। तीन सगे भाइयों पर हमला किया गया था। इनमें से एक की मौत हो गई है। मृतक की पहचान तौहीन के रूप में हुई है। इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। हमलावर सुल्तानपुरा के बताए जा रहे हैं।

Tags

Next Story