सावधान... अमेठी की पहचान दुनिया से जुड़ी हैं, छोटी छोटी खबरें इंटरनेशनल बन जाती है - कलेक्टर
अमेठी। अमेठी की नई कलेक्टर निशा अनंत ने कहा कि अमेठी की पहचान दुनिया से जुड़ी हैं। यही वजह है कि अमेठी की छोटी छोटी खबरें इंटरनेशनल बन जाती है। जिससे झूठी खबरें न छपे। इसके लिए मीडिया को सावधानी बरतने की आवश्यकता है। देशभर में सामूहिक चुनावी महापर्व की तिथियों का एलान होने के बाद अमेठी की नई कलेक्टर निशा अनंत ने बताया कि पांचवें चरण में अमेठी लोकसभा का चुनाव है। इसके लिए नामांकन 26 अप्रैल से 3 मई तक होंगे। 4 मई को नामांकन पत्रों की जांच, 6 मई को नाम वापसी,20 मई को मतदान और 4 जून को मतों की गिनती होगी। उन्होंने बताया कि अमेठी लोकसभा क्षेत्र के वोट रायबरेली और सुल्तानपुर को जोड़कर तीन जिलों में पड़ेंगे।
सुल्तानपुर जिले के बल्दीराय में 30 मतदान केंद्र और 62 मतदेय स्थल अमेठी लोकसभा क्षेत्र में आते हैं। जबकि रायबरेली के सलोन विधानसभा में 227 मतदान केंद्र और 369 मतदेय स्थल है। निशा अनंत ने बताया कि अमेठी लोकसभा क्षेत्र में 1786125 लाख मतदाता पंजीकृत हैं। इसमें 937147 पुरुष मतदाता, 848878 महिला मतदाता, सौ थर्ड जेंडर, 2606 सर्विस वोटर हैं। अमेठी लोकसभा क्षेत्र में पांच विधानसभा है। तिलोई 346609 मतदाता, जगदीशपुर 380543 मतदाता, गौरीगंज 353020 मतदाता, अमेठी 348144 मतदाता और सलोन विधानसभा में 357809 मतदाता हैं। उन्होंने बताया कि 1786125 मतदाताओं के लिए 1125 मतदान केंद्र और 1923 मतदेय स्थल बनाए गए हैं। निगरानी के लिए 125 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 14 जोनल मजिस्ट्रेट और विभिन्न कार्यों के लिए 28 नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं।12 उड़नदस्ता टीम,12 स्थैतिक निगरानी दल,4 वीडियो टीम और 4 वीडियो अवलोकन टीम,4 सहायक व्यय प्रेक्षक टीम और 4 लेखा जोखा टीम बनाई गई है। उन्होंने बताया कि करीब दस हजार प्रचार सामग्री हटवाई जा चुकी है।