अनुराग यादव हत्याकांड: उत्तर प्रदेश के जौनपुर में युवक की गला काट कर हत्या, मौके पर कई थानों की पुलिस तैनात

उत्तर प्रदेश के जौनपुर में युवक की गला काट कर हत्या, मौके पर कई थानों की पुलिस तैनात

Anurag Yadav Murder Case : उत्तरप्रदेश के जौनपुर में एक युवक की गला काटकर हत्या कर दी गई है। मौके पर कई थानों की पुलिस तैनात है। जानकारी के अनुसार जमीनी विवाद के चलते 16 वर्षीय अनुराग यादव की हत्या की गई है। पड़ोसी से सुबह - सुबह अनुराग यादव की बहस हो रही थी। तभी तलवार लेकर पहुंचे युवक ने गला काटकर उसकी हत्या कर दी।

यह मामला गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र का है। हत्या के बाद आरोपी फरार हो गया। हत्याकांड की जानकारी मिलने पर सभी ग्रामीण इकठ्ठा हो गए। मृतक की मां अपने बेटे का सिर सीने से लगा कर रोती रही। जानकारी के अनुसार, अनुराग ताइक्वांडो खिलाड़ी था। नोएडा में हुए ओपन नेशनल में उसने सिल्वर मैडल जीता था।

हत्यारे की तलाश शुरू हो गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम एवं अन्य विधिक कार्यवाई कर दी है। मृतक अनुराग उर्फ छोटू 17 पुत्र रामजीत अपने माता पिता का इकलौता पुत्र था। मौके पर पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकारी मौजूद है। मिली खबर के अनुसार जनपद मुख्यालय से लगभग सात किमी दूर स्थित ग्राम कबीरूद्दीनपुर में जमीनी विवाद की रंजिश को लेकर किशोर युवक अनुराग यादव की हत्या कर दी गई थी।

घटना को अंजाम देने के बाद हत्यारे फरार हो गए है उनकी गिरफ्तारी के लिए एसपी ने टीमें गठित करते हुए तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज करा दिया है। पुलिस अधीक्षक ने गांव में शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस का पहरा लगा दिया है।

Tags

Next Story