शाहाबाद: मासूम को कुचलने वाले के घर मझिला पुलिस ने लीं चाय की चुस्कियां...

मासूम को कुचलने वाले के घर मझिला पुलिस ने लीं चाय की चुस्कियां...
X
उद्वेलित घर वालों ने लाश सड़क पर रख लगाया जाम, तब धरा गया आरोपी

शाहाबाद। मंगलवार देर शाम मझिला थाना क्षेत्र के फत्तेपुर गाज़ी के आदेश राठौर का बेटा रौनक (4) घर के सामने खेल रहा था। गन्ना उतार कर जा रहे ट्रैक्टर-ट्राली ने पहले टक्कर मारी और रौंदता हुआ गुजर गया था। मासूम की मौत के मामले में पुलिस को दी तहरीर में ट्रैक्टर मालिक अखिलेश कुमार को आरोपी ठहराया था, परिजनों ने। पोस्टमार्टम के बाद गांव पहुंचे बच्चे का शव देख गांव वालों का गुस्सा ऐसा उबाल मारा कि जमुरा-सिकंदरपुर रोड पर शव रख जाम लगा दिया। मझिला पुलिस पर आरोपी को पकड़ने की जगह उसके घर बैठ चाय की चुस्कियां लेने की तोहमत लगाई।

पुलिस ने आंदोलित पब्लिक को समझाया पर बात बनी नहीं। फिर डिप्टी एसपी शाहाबाद अनुज कुमार मिश्रा पहुंचे। फत्तेपुर गाजी वालों ने उनके सामने मझिला पुलिस पर कार्यवाही में बेईमानी का आरोप जड़ा। इसके बाद मझिला पुलिस की सांसें फूल गईं। पुलिस एक्शन में आई और मासूम को कुचलने के आरोपी अखिलेश को उठा लिया। सीओ अनुज कुमार मिश्रा ने बताया, आरोपी अखिलेश को गिरफ्तार कर ट्रैक्टर को कब्ज़े में लिया है। कमाल है, सड़क पर लाश रख जाम लगाने के बाद खाकी को ड्यूटी याद आई। अन्यथा मझिला पुलिस आरोपी के घर चाय पी के लौट गई थी।

Tags

Next Story