UP NEWS: Google Map ने फिर भटकाया रास्ता तो खंभे से भिड़ गई बाइक, मौके पर युवक की मौत
Gorakhpur Road Accident
UP Accident : बिजनौर, उत्तर प्रदेश। गूगल मैप ने एक बार फिर राहगीर को रास्ता भटका दिया, जिसके बाद युवक की बाइक एक बिजली के खंबे से टकरा गई और मौके पर ही युवक की दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, दिल्ली से गूगल मैप का उपयोग करके धामपुर लौट रहे एक युवक को गूगल मैप ने रास्ता भटका दिया, जिससे वह कोतवाली देहात मार्ग पर पहुंच गया। रास्ता न समझ पाने के कारण उसकी बाइक फ्लैक्स के पोल से टकरा गई और उसकी मौत हो गई। युवक ने हेलमेट नहीं पहना था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
धामपुर निवासी 21 वर्षीय नाजिर अहमद दिल्ली में एक फैक्ट्री में काम करता था। बुधवार को वह बाइक से दिल्ली से लौट रहा था और सही रास्ता जानने के लिए उसने गूगल मैप का इस्तेमाल किया। रात लगभग 8 बजे नहटौर के कोतवाली देहात मार्ग पर आक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल के पास वह रास्ता भटक गया और मोड़ का अनुमान न लगा पाने के कारण बाइक बजरी पर अनियंत्रित हो गई, जो फ्लैक्स बोर्ड के खंभे से टकरा गई। युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों द्वारा सूचना देने पर पुलिस उसे सीएचसी ले गई, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जानकारी मिलने के बाद परिजन सीएचसी पहुंचे। परिजन ने बताया कि नाजिर से शाम को बात हुई थी और उसने बताया था कि वह गूगल मैप के जरिए घर लौट रहा था, लेकिन नहटौर क्षेत्र में गूगल मैप ने रास्ता भटका दिया और वह धामपुर की बजाय कोतवाली देहात मार्ग पर चला गया, जहां यह हादसा हुआ। कोतवाल धीरज सिंह ने बताया कि स्वजन ने पुलिस कार्रवाई से इंकार कर दिया है, लेकिन यदि तहरीर मिलती है तो जांच की जाएगी।
बरेली में गूगल मैप से हादसा
यह पहला मामला नहीं है, जब गूगल मैप की गलत जानकारी के कारण हादसा हुआ हो। बरेली में कुछ दिन पहले एक और हादसा हुआ था, जिसमें तीन लोगों की जान चली गई। फर्रुखाबाद के नितिन, अजीत और अमित गूगल मैप के जरिए सुबह-सुबह कार से फरीदपुर (बरेली) जा रहे थे। रास्ते में मुड़ा गांव के पास रामगंगा पर एक अधूरा पुल था, जिसकी वजह से रास्ता बंद था, लेकिन गूगल मैप पर रास्ता सुचारू रूप से दिख रहा था। वहां कुछ ग्रामीणों ने ईंटों की दीवार भी गिरा दी थी। यह जानकारी न होने के कारण युवक आगे बढ़े और पुल से कार गिरने के कारण तीनों की मौत हो गई।
इस मामले में दातागंज के नायब तहसीलदार छविराम ने लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता मोहम्मद आरिफ, अभिषेक कुमार, अवर अभियंता अजय गंगवार और महाराज सिंह के खिलाफ गैरइरादतन हत्या की धारा में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। प्राथमिकी में यह उल्लेख किया गया कि गूगल मैप ने गलत रास्ते की जानकारी दी, इसलिए स्थानीय अधिकारियों को भी जिम्मेदार ठहराया गया है।