भाजपा की ऐतिहासिक जीत: यूपी उपचुनाव और महाराष्ट्र में मिली ऐतिहासिक विजय के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिया बड़ा बयान...
लखनऊ। यूपी विधानसभा उपचुनाव और महाराष्ट्र में मिली प्रचंड जीत के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसका श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और मार्गदर्शन को दिया है। सीएम योगी ने कहा कि यह जीत 'एक रहेंगे, सेफ रहेंगे' पर जनता जनार्दन की मुहर है।
मुख्यमंत्री ने पीएम मोदी को राम और राष्ट्र का आराधक बताते हुए, यूपी की तरफ से बीजेपी के 'विजयोत्सव' में सात कमल रूपी पुष्प अर्पित करने की बात कही। मुख्यमंत्री शनिवार को बीजेपी प्रदेश मुख्यालय पर आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे।
उपचुनाव में जीत के बाद बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। पत्रकार वार्ता के दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी, दोनों डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य, कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, दारा सिंह चौहान, जे पी एस राठौर, संगठन महामंत्री धर्मपाल, एमएलसी डॉ. महेन्द्र सिंह सहित बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी और नेतागण मौजूद रहे।
बीजेपी की ऐतिहासिक जीत को बताया 'विजयोत्सव'
पत्रकारवार्ता के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीजेपी की ऐतिहासिक जीत को 'विजयोत्सव' बताया। उन्होंने कहा कि आज का दिन अत्यंत महत्वपूर्ण है। महाराष्ट्र, झारखंड विधानसभा चुनाव और विभिन्न राज्यों में हुए उपचुनाव के परिणाम आए हैं।
उन्होंने कहा कि यूपी में 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुए, जिनमें बीजेपी गठबंधन ने 7 सीटें जीती हैं। सीएम योगी ने इस ऐतिहासिक विजय का श्रेय देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व और मार्गदर्शन को देते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार सुरक्षा, सुशासन और समृद्धि के मार्ग पर आगे बढ़कर लोककल्याण के कार्यों को जमीनी धरातल पर उतारने का मार्गदर्शन कर रही है।
जनता ने बांटने वाली राजनीति को खारिज किया
सीएम योगी ने कहा कि यूपी उपचुनाव में बीजेपी 52 फीसदी से अधिक वोट प्राप्त किया है। ऐसे ही महाराष्ट्र में भाजपा 131 सीटों पर लीड कर रही है। शिवसेना शिंदे गुट 55 सीट, एनसीपी अजीत पवार गुट 40 सीट यानी अकेले एनडीए ने 226 सीटों पर जीत हासिल की है।
देश की जनता नकारात्मक और बांटने वाली राजनीति को खारिज कर रही है। इसीलिए हम कह रहे हैं कि बंटेंगे तो कटेंगे, एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे। जनता ने राष्ट्रीय अखंडता को मजबूती प्रदान करने के लिए अपना जनादेश दिया है।
इसलिए हम कह रहे हैं...
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 23, 2024
'बंटेंगे तो कटेंगे', 'एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे'... pic.twitter.com/YfkqW9jwzt
सीएम योगी ने कार्यकर्ताओं को दी बधाई
सीएम योगी ने कहा कि ये जीत पीएम मोदी के नेतृत्व पर जनता जनार्दन के विश्वास की मुहर है। जनता को अटूट विश्वास है कि मोदी के नेतृत्व में उनकी नीतियां, उनके निर्णय देश और समाज के अनुकूल हैं। इस अनुकूलता पर जनता ने मुहर लगाई है।
इस सम्पूर्ण विजय के लिए भाजपा के सभी समर्पित कार्यकर्ताओं को, जिन्होंने पूरे समर्पण के साथ डबल इंजन की सरकार की उपब्धियों को जनमानस तक पहुंचाने का कार्य किया, उन सभी को हृदय से बधाई।
उत्तर प्रदेश में हुए उपचुनावों में भाजपा-एनडीए को मिली ऐतिहासिक विजय के अवसर पर आज लखनऊ में आयोजित 'विजयोत्सव' कार्यक्रम में सम्मिलित हुआ।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 23, 2024
यूपी की देवतुल्य जनता ने डबल इंजन की सरकार के सुरक्षा, सुशासन और समृद्धि के संकल्प पर अपनी विजयी मुहर लगा दी है। जनता-जनार्दन का यह अटूट… pic.twitter.com/3tJP1XIY6i
कुंदरकी की जीत राष्ट्रवाद की जीत
सीएम योगी ने कहा कि देश में विरासत और विकास का बेहतर समन्वय प्रारंभ हुआ है। सुरक्षा, सुशासन और समृद्धि का विशेष समन्वय हम देख पा रहे हैं। जो कभी सपना हुआ करता था आज हकीकत बन गया है। 7 सीटों पर जो जीत हमें मिली है ये यूपी की ओर से पीएम मोदी के अभियान को सात कमल के रूप में समर्पित हैं। मीरापुर, कटेहरी, गाजियाबाद, कुंदरकी, खैर, मझवां और फूलपुर की जनता जनार्दन ने यह जनादेश बीजेपी के पक्ष में दिया है।
खासकर कुंदरकी की जीत राष्ट्रवाद की जीत है। हम सब जनता का आभार व्यक्त करते हैं। जनता ने स्पष्ट कर दिया है कि ये चुनाव सपा और इंडी गठबंधन के लूट और झूठ की पॉलिटिक्स के अंत की उद्घोषणा भी है।