काठमांडू में मुठभेड़: दाऊद गैंग के लाल मोहम्मद का कातिल गुड्डू पटेल मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार…

सिद्धार्थनगर। नेपाल की राजधानी काठमांडू का तोखा क्षेत्र एक बार फिर गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा। नेपाल पुलिस और क्रिमिनल के बीच हुए एनकाउंटर में भारतीय क्रिमिनल गुड्डू पटेल को घायल अवस्था में पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसके पैर में गोली लगी है।गुड्डू, बिहार के रक्सौल जिले का एक रहने वाला है और वह एक पेशेवर सुपारी किलर है।
काठमांडू के कागेश्वरी मनोहरा नगर पालिका-8 के गोठतार में लगभग दो साल पहले सर्लाही जिले के गोडैता नगरपालिका-10 मनहरवा निवासी लाल मोहम्मद की एक अज्ञात समूह ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। गुड्डू पटेल पर लाल मोहम्मद के हत्यारोपियों में शामिल होने का आरोप है। दूसरा आरोपी बबलू पासवान है जो पहले से जेल में है।
नेपाल की राजधानी काठमांडू के घाटी अपराध जांच कार्यालय के एसएसपी रमेश बस्नेत ने बताया कि जेल में बंद बबलू पासवान और काठमांडू मुठभेड़ में घायल होकर पकड़ा गया गुड्डू पटेल, दोनों ही अंडरवर्ल्ड डान बबलू श्रीवास्तव गैंग के लिए काम करते है।
बबलू श्रीवास्तव भी लंबे समय से भारत की जेल में बंद है और वहीं से गैंग ऑपरेट करता है। नेपाली सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि बबलू के निर्देश पर ही गुड्डू पटेल ने बबलू पासवान के सहयोग से लाल मोहम्मद उर्फ लाल अंसारी की हत्या की थी।
कौन था लाल मोहम्मद उर्फ लाल अंसारी : भारतीय माफिया बबलू श्रीवास्तव अपनी गिरफ्तारी से पहले नेपाल में रह कर जाली नोटों, फिरौती के धंधों के अलावा अन्य कई प्रकार के जरायम में लिप्त था। लाल मोहम्मद भी भारतीय जाली नोट व ड्रग्स के काले कारोबार के अलावा भारत विरोधी गतिविधियों में लगा था।
लाल मोहम्मद पर नकली भारतीय नोटों का कारोबार करने के साथ आईएसआई व दाऊद गैंग के लिए काम करने का भी आरोप है।