फर्रुखाबाद: सालों पुराने शिवालय को कब्जा मुक्त कराने के बाद की गई पूजा, भूसे से निकला था शिवलिंग

सालों पुराने शिवालय को कब्जा मुक्त कराने के बाद की गई पूजा, भूसे से निकला था शिवलिंग
X

फर्रुखाबाद : सालों पुराने शिवालय को कब्जा मुक्त कराने के बाद की गई पूजा

Farrukhabad : उत्तरप्रदेश। फर्रुखाबाद में सालों पुराने शिवालय को कब्जा मुक्त कराया गया था अब सोमवार को इस मंदिर में पूजा अर्चना की गई है। सैकड़ों साल पुराने मंदिर के अंदर ग्रामीणों ने भूसा भर दिया था। इसी भूसे से निकले शिवलिंग की सोमवार को पूजा अर्चना की गई।

जानकारी के अनुसार, शिवालय में ग्रामीणों ने अवैध रूप से कब्जा किया था। सैकड़ों साल पुराने शिवालय में भूसा और कंडे भरे थे। महंत ईस्वर दास, हिन्दू महासभा के पदाधिकारी सोमवार को मंदिर पहुंचे। शिव मंदिर में हिंदू महासभा ने पूजा अर्चना शुरू की। सैकड़ों की संख्या में भक्तजन पूजा करने शिवालय पहुंचे। यह मामला मऊदरवाजा थाना क्षेत्र के माधौपुर गांव का है।

बता दें कि, बीते दिनों हिन्दू संगठनों को बताया गया था कि, प्राचीन शिवालय में ग्रामीणों ने कब्जा कर रखा है। इस बारे में जानकारी मिलते ही हिन्दू संगठन के लोग पुलिस के साथ कब्जा हटाने पहुंचे थे। ग्रामीणों ने शिवालय के अंदर भूसा भर रखा था। इस मंदिर को सैकड़ों साल पुराना बताया जा रहा है।

मंदिर की खोज बीन का दौर संभल से शुरू हुआ था। इसके बाद वाराणसी और अन्य स्थानों पर भी प्राचीन मंदिरों की खोज की गई। इन मंदिरों के जीर्णोद्धार को लेकर हिन्दू संगठन मांग कर रहे हैं लिहाजा मंदिर की खोज बीन का अभियान भी जारी है।

Tags

Next Story