कानपुर: मंदिर में पूजा करने के बाद सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी पर फतवा जारी, कहा कलमा पढ़ें तभी मिलेगी माफी...
कानपुर: समाजवादी पार्टी के सीसामऊ उपचुनाव प्रत्याशी नसीम सोलंकी ने दीपावली के अवसर पर कानपुर के वनखंडेश्वर मंदिर में जाकर शिवलिंग का जलाभिषेक और पूजा-अर्चना की। इसके बाद, कुछ इस्लामिक धार्मिक नेताओं ने उनके खिलाफ फतवा जारी किया है।
मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने यह फतवा जारी किया, जिसमें उन्होंने सोलंकी के इस कृत्य को इस्लामी मान्यताओं के विपरीत बताया और सुझाव दिया कि सोलंकी को इस कार्य के लिए सार्वजनिक तौर पर माफी (तौबा) करनी चाहिए और कलमा पढ़ना चाहिए। इस बयान ने राजनीतिक और धार्मिक हलकों में हलचल मचा दी है।
नसीम सोलंकी का यह कदम उनके चुनाव प्रचार का हिस्सा माना जा रहा है, जहां उन्होंने विभिन्न धर्मों के पवित्र स्थलों में जाकर समर्थन प्राप्त करने की कोशिश की। इससे पहले भी उन्होंने कानपुर में एक गुरुद्वारे में जाकर सिख समुदाय के समर्थन में अरदास की थी और अपनी पार्टी की जीत के लिए प्रार्थना की थी।
यह घटना सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बनी हुई है, और इस पर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।