संभल जामा मस्जिद विवाद: हिंसा के पीछे विदेशी कनेक्शन! विदेशी कारतूस बरामद, 9 एमएम के खोखे ने खोला राज़
संभल जामा मस्जिद विवाद
Sambhal Jama Masjid Dispute: संभल में हुए बवाल में पाकिस्तान और यूएसए में बने कारतूसों के मिलने से जांच में गंभीर तथ्य सामने आए हैं। नौ एमएम का सरकारी असलहे में उपयोग होने वाला कारतूस भी मिला है। जानकारी के मुताबिक, पुलिस अब इन हथियारों की जांच करेगी। बता दें जामा मस्जिद सर्वे के दौरान हुए बवाल में नाै एमएम पिस्टल का भी उपयोग किया गया। मंगलवार दिन पुलिस छानबीन के दौरान मोहल्ला कोटगर्वी में टंकी रोड पर कूड़े के अंदर पाकिस्तान ऑर्डिनेंस फैक्टरी में बने एक कारतूस और एक खोखा प्राप्त हुआ । सिर्फ़ इतना ही नहीं 12 बोर का यूएसए में बना खोखा भी प्राप्त हुआ।
इसके जैसे तीन खोखे 32 बोर के भी मिले हैं। SP कृष्ण कुमार विश्नोई ने कहा कि गंभीर तथ्य सामने आया है। इसकी बारीकी से जांच की जा रही है। नाै एमएम कारतूस का उपयोग सरकारी असलहा में ही किया जाता है। इसके साथ ही सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जाएंगे। इसी तरह यूएसए में बना एक 12 बोर का खोखा भी प्राप्त हुआ । SP ने कहा कि अब जांच यह भी की जाएगी,कि पाकिस्तान और यूएसए का कारतूस संभल तक कैसे पहुंचा सकता है।
आख़िर कैसे संभल पहुँचे बाहरी लोग
10 दिसंबर तक जिले में बाहरी रोक के बावजूद मंगलवार को जमीयत उलमा-ए-हिंद और कांग्रेसी नेता पीड़ित परिवारों से मिलकर चले गए। पुलिस-प्रशासन को इसकी भनक तक नहीं लगी। वहीं अधिकारी लगातार निगरानी की बात कह रहे हैं। बता दें जमीयत उलमा ए हिंद के पदाधिकारियों ने भी पीड़ित परिवारों से मुलाकात की।