गोरखपुर: सोनबरसा बाजार में बड़ी घटना, हाईटेंशन तार बाइक पर गिरी, 3 लोग जिंदा जले

सोनबरसा बाजार में बड़ी घटना, हाईटेंशन तार बाइक पर गिरी, 3 लोग जिंदा जले
X

गोरखपुर, उत्तरप्रदेश। सोनबरसा बाजार में बड़ी घटना हो गई हैं। हाईटेंशन तार बाइक पर गिर गया जिसके कारण 3 लोग जिंदा जल गए। हाईटेंशन तार के गिरने के कारण बाइक सवार 24 साल के युवक की जलकर मौत हुई है। उसके साथ ही 9 साल और 2 साल की बच्ची की भी मौत हो गई है। मौके पर मौजूद लोगों ने शव ले जाने का विरोध किया।

मरने वालों में पिता उसकी बेटी और भतीजी शामिल है। जब यह व्यक्ति बाइक से जा रहा था उस समय उसके ऊपर 11 हजार वोल्ट की लाइन टूटकर गिर गई। लोगों का आरोप है कि, इस हादसे के पीछे बिजली विभाग की लापरवाही प्रमुख कारण है।

पुलिस को मामले की सूचना दी गई जिसके बाद बचाव दल मौके पहुंचा हालांकि तब तक तीनों की मृत्यू हो गई थी। मृतक की पहचान हीरामन राजभर है। वह अपनी बेटी और भतीजी के साथ सोनबरसा बाजार से लौट रहा था।

यह हादसा इतना भीषण था कि, तीनों की कुछ मिनटों में ही जलकर मौत हो गई। तीनों के शव पूरी तरह जल गए। अवशेष के रूप में तीनों की हड्डियां ही बची है और बाइक पूरी तरह जलकर खाक हो गई।

देखिये वीडियो :


बिजली विभाग ने समय पर बिजली नहीं काटी :

लोगों का आरोप है कि, बिजली विभाग ने हादसे की सूचना मिलते ही तुरंत बिजली नहीं काटी। इसी कारण तीनों जलकर खाक हो गए। स्थानीय लोगों का कहना है कि, अगर समय पर बिजली काटी गई होती तो शायद तीनों बच जाते।

इस मामले पर सपा का कहना है कि, विद्युत विभाग की लापरवाही, गलती से सीएम योगी के शहर गोरखपुर में हाइटेंशन लाइन से जलकर 3 लोगों की असामयिक मौत नहीं ये विद्युत विभाग द्वारा हत्या है। पूरे यूपी में विद्युत विभाग की लापरवाही से लगातार मौतें हो रहीं हैं लेकिन इस सरकार के कानों पर कोई जूं तक नहीं रेंग रही ,एकदम अमानवीय और असंवेदनशील हो चुकी है ये भाजपा सरकार? मृतकों के परिजनों को तत्काल 1-1 करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता मिले और ऐसी घटनाओं पर तत्काल रोक लगे।

Tags

Next Story