Sambhal: संभल के हनुमान मंदिर में हुई आरती, रातोंरात पुलिस - प्रशासन ने हटाया अवैध कब्जा
संभल के हनुमान मंदिर में हुई आरती
उत्तर प्रदेश। संभल में कल (14 दिसंबर) जिला पुलिस और प्रशासन द्वारा चलाए गए अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान पाए गए हनुमान मंदिर में रविवार सुबह आरती की गई। दावा है कि, यह मंदिर 46 साल पुराना है। सपा सांसद बर्क के घर से इस मंदिर की दूरी 200 मीटर है। रविवार सुबह यहां लोगों ने इकठ्ठा होकर आरती की।
संभल में बंद पड़े मंदिर में आज से पूजा-पाठ शुरू हो गई है। मंदिर को छुपाने के लिए यहां निर्माण किया गया था। जिला प्रशासन ने रातों रात नया निर्माण हटवाया है। मंदिर को अब पूरी तरह से कब्जा मुक्त कर दिया गया है। मंदिर अपने पुराने स्वरूप में दिखाई देने लगा है। भक्तों ने आज जल चढ़ा कर पूजा-अर्चना की है। यह मंदिर भस्मा शंकर का बताया जा रहा है।
संभल के नखासा चौराहा इलाके में बिजली विभाग और प्रशासन की टीम शनिवार को बिजली चोरी के मामले की जांच कर रही थी। इसी बीच, नखासा थाना क्षेत्र के मोहल्ला खग्गू सराय में 46 साल से बंद पड़ा भगवान शिव का मंदिर मिला। इस मंदिर का ताला प्रशासन ने भारी सुरक्षा के बीच तोड़ा।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अवैध अतिक्रमण और बिजली चोरी के खिलाफ डीएम और एसपी की संयुक्त छापेमारी में यह मंदिर मिला है। स्थानीय ने जानकारी देते हुए बताया कि, 1978 के बाद मंदिर को दोबारा खोला गया है।
ऐसे मिला मंदिर :
जानकारी के अनुसार, यह मंदिर सपा सांसद जिया उर रहमान बर्क के घर से कुछ ही दूरी पर स्थित है। मंदिर में हनुमान, शिवलिंग, नंदी और कार्तिकेय की मूर्तियां भी मिली हैं। इस इलाके में अतिक्रमण की वजह से मंदिर पर कब्जा हो गया था लेकिन अब पुलिस प्रशासन ने अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए यहां पर बुलडोजर की कार्रवाई की और तब इस मंदिर का पता चला है। मंदिर के पास कुआं और पीपल का पेड़ भी था।
संभल एसडीएम वंदना सिंह ने बताया कि शनिवार सुबह जब बिजली चोरी के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा था, तब प्रशासन की टीम यहां पहुंची थी। उस दौरान इस मंदिर का पता चला। इसके बाद डीएम को सूचित किया गया और मंदिर के ताले खुलवाए गए।