हरदोई में सर्वेक्षण शुरू: सनमानी वैश्यों को ओबीसी में शामिल करने की पहल, 9 से 13 दिसंबर तक 3 सदस्यीय शोध दल इकट्ठे करेगा आंकड़े…
बृजेश 'कबीर', हरदोई। उत्तर प्रदेश पिछड़ा वर्ग राज्य आयोग सनमानी वैश्य जाति को अन्य पिछड़ा वर्ग में शामिल करने के अनुरोध पर सर्वेक्षण करेगा। सर्वेक्षण सनमानी वैश्य जाति के सामाजिक, शैक्षिक, आर्थिक और राजनैतिक स्तर का आकलन करेगा, जिसकी शुरुआत हरदोई से होगी।
इस दिशा में 9 से 13 दिसंबर तक तीन सदस्यीय शोध दल आंकड़े एकत्रित करेगा। आयोग अध्यक्ष राजेश वर्मा ने सनमानी वैश्य जाति के लोगों से सर्वेक्षण में सहयोग करने का आग्रह किया है।
उत्तर प्रदेश पिछड़ा वर्ग राज्य आयोग की महत्वपूर्ण बैठक 28 नवंबर को आयोग अध्यक्ष राजेश वर्मा की अध्यक्षता में हुई थी। अन्य पिछड़ा वर्ग की जातियों के सम्मिलन/निष्कासन, उनके उत्थान और विकास से संबंधित मुद्दों पर चर्चा हुई थी।
बैठक में शासकीय निर्माण कार्यों में अन्य पिछड़े वर्ग के लिए 27 प्रतिशत आरक्षण, वृद्धाश्रमों के निर्माण की सिफारिश संग खंगार जाति को अन्य पिछड़े वर्ग की सूची में सम्मिलित करने का अनुस्मारक पत्र भेजने का निर्णय लिया गया था।
बैठक के क्रम में अखिल भारतीय कमलापुरी वैश्य महासभा के प्रदेश अध्यक्ष जग प्रसाद गुप्ता ने बताया था, उनके समुदाय के लोग सूबे के सुदूर क्षेत्रों में निवास करते हैं और छोटा-मोटा कल-कारोबार कर जीविकोपार्जन करते हैं।
कमलापुरी समुदाय को आयोग की संस्तुति पर पिछड़ा वर्ग में शामिल करने से सामाजिक उत्थान और आर्थिक उन्नति संभव होगी। लेकिन, खबर आई है सनमानी वैश्य को अन्य पिछड़ा वर्ग में शामिल करने के लिए सर्वे की।
उत्तर प्रदेश पिछड़ा वर्ग राज्य आयोग अध्यक्ष राजेश वर्मा ने सनमानी वैश्य को ओबीसी सूची में सम्मिलित करने के अनुरोध पर सर्वेक्षण का निर्णय लिया है। आयोग का तीन सदस्यीय शोध दल 9 से 13 दिसंबर तक जनपद का भ्रमण कर तहसीलों, कस्बों और गांवों में पहुंच कर सनमानी वैश्य जाति से जुड़े आंकड़े और जानकारी एकत्र करेगा।
शोध दल में कृष्ण कुमार (शोध अधिकारी), सत्य प्रकाश सिंह (अपर शोध अधिकारी) और राधेकृष्ण (अपर शोध अधिकारी) शामिल हैं। आयोग अध्यक्ष ने सनमानी वैश्य प्रतिनिधियों से अपील की है, कि शोध दल को जानकारी उपलब्ध कराएं और सर्वेक्षण में सहयोग करें।
यह अध्ययन सनमानी वैश्य जाति की सामाजिक, शैक्षिक, आर्थिक और राजनैतिक स्थिति को समझने और अन्य पिछड़ा वर्ग में सम्मिलित करने के लिए आधार तैयार करने में सहायक होगा। किसी सूचना और जानकारी के लिए आयोग ने धर्मवीर खरे का सम्पर्क नम्बर 8737008603 जारी किया है।
साल 13 में हरदोई गल्ला मंडी के वैश्य सम्मेलन में उठी थी आरक्षण की मांग
साल 2013 में नवीन गल्ला मंडी स्थल में वैश्य सम्मेलन में मुख्य अतिथि पूर्व सांसद/मंत्री नरेश अग्रवाल के सामने भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रामकिशोर गुप्ता गुड्डू, तत्कालीन मंडी अध्यक्ष वेद प्रकाश गुप्ता और पलिया (लखीमपुर खीरी) पालिकाध्यक्ष केबी गुप्ता ने सनमानी वैश्यों को ओबीसी में रिजर्वेशन की मांग उठाई थी। अग्रवाल ने मांग से सैद्धांतिक सहमति जताते हुए इस दिशा में ठोस प्रयास का आश्वासन दिया था। इसके बाद से ही प्रदेश में अलग अलग जगहों से सनमानी वैश्यों को ओबीसी में रिजर्वेशन की मांग जोरदारी से उठना शुरू हुई थी।
हम पिछड़े नहीं, आरक्षण से जाएगा गलत संदेश : भजन लाल सनमानी
अखिल भारतीय वैश्य सम्मेलन के आजीवन सदस्य और जनपद के प्रतिष्ठित सरसों तेल ब्रांड धर्मवीर उद्योग के मालिक भजन लाल सनमानी ने आरक्षण का विरोध किया। कहा, हम कभी पिछड़े नहीं रहे। कहा, सनमानी वैश्य हरदोई के मूल निवासी हैं और पहले ’शाह’ सरनेम लिखते थे। सनमानी जनपद में बहुत प्रतिष्ठित और रुतबे वाले रहे। आजादी के बाद जनपद के तीन टॉप के बैरिस्टर बाबू सुंदर लाल, बाबू मोहन लाल और बाबू मन्नीलाल वैश्य समाज से थे।
हमारे समाज से सैकड़ों अधिवक्ता हैं। बड़ी संख्या में जज, चिकित्सक, इंजीनियर और प्रशासनिक सेवाओं में हैं। आरक्षण से आगे की पीढ़ी में उनके पूर्वजों के पिछड़े होने का संदेश जाएगा, ये ठीक नहीं है।
’नगर रईस’ के पोते संजय शाह ने किया सनमानी आरक्षण का समर्थन
बरतानिया हुकूमत में हरदोई के ’नगर रईस’ का खिताब पाए सेठ छेदीलाल शाह के पौत्र संजय गुप्ता (सेठ छेदीलाल गुप्ता गेस्ट हाउस के मालिक) ने कहा, या तो आरक्षण सिरे से खत्म कर दिया जाए या फिर सनमानी वैश्यों को भी मिले। कहा, आज सनमानी वैश्यों की सामाजिक, शैक्षिक, आर्थिक और राजनैतिक भागीदारी नगण्य है। सनमानी वैश्यों में भी अब बड़ी संख्या में लोग हैं, जिन्हें पिछड़े वर्ग के आरक्षण का लाभ मिलना चाहिए। कहा, जनपद में ही मुख्यधारा की राजनीति में सनमानी वैश्यों की वोट बैंक से अधिक कोई हैसियत नहीं बची है।
नगर रईस सेठ छेदीलाल शाह को ही हासिल था बग्घी चढ़ने का रुतबा
रेलवेगंज के दुलीचंद चौराहा के सेठ छेदीलाल शाह को ब्रिटिश सरकार ने 1911 में गवर्नर कैम्प (संयुक्त प्रांत) से जारी एक चिट्ठी में दर्ज है, ’आपने मेरे हरदोई के पुनः दौरे के दौरान युद्ध प्रयोजन के लिए 1,001 रुपए दान किए, उसका धन्यवाद।
आपकी उदारता और जन भावना की सराहना करता हूं।’ सेठ छेदीलाल शाह को लिखी भारत में एडजुटेंट जनरल की एक चिट्ठी में दर्ज है, भर्ती संगठन के मानद सदस्य के रूप में कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए, मैं आपके द्वारा सामान्य उद्देश्य के लिए दी गई सेवाओं की हार्दिक सराहना करना चाहता हूँ, जैसे कि आरआईएन भारतीय सेना (अब तक गठित सबसे बड़ा सैन्य दल) और आरआईएएफ के लिए लोगों की आपूर्ति करना।
मैं केवल यह जानता हूं, आपको जो कार्य सौंपा है उसकी प्रकृति बहुत भारी है तथा आपने मानद भारती अधिकारी की हैसियत से अपने देश की सेवा की है, जिससे आपका कार्य और भी अधिक सराहनीय हो जाता है। सेठ छेदीलाल को नगर रईस की पदवी और बग्घी में आवागमन का अधिकार दिया गया था। उनके अतिरिक्त कोई दूसरा बग्घी पर पांव नहीं धर सकता था।
नगर सेठ को सेना भर्ती में मिला था बहुमूल्य सिगरेट केस इनाम, रहे ऑनरेरी मजिस्ट्रेट
सेठ छेदी लाल शाह को गोरी सरकार की एक और चिट्ठी (संख्या 17011/0.8.(आर.टी.जी.) सामान्य मुख्यालय) एलअलजू टीजी एरल इन इंडिया, नई दिल्ली में ब्यौरा है, जब भी उसे बुलाया जाता है, तो वह मदद के लिए हाथ बढ़ाता है।
वह इस जिले के मानद सहायक भर्ती अधिकारी भी हैं, जिसके पद पर रहते हुए उन्होंने सेना में बड़ी संख्या में भर्ती की है। उनकी वफ़ादार सेवाओं के लिए सार्वजनिक मान्यता के रूप में उन्हें 1942 में एक मूल्यवान सिगरेट केस से सम्मानित किया गया था।
ब्रिटिश क्राउन ने सेठ छेदी लाल शाह को नगर रईस के साथ मानद मजिस्ट्रेट का ओहदा बख्शा था। बड़ी जमींदारी और साहूकारी का लाइसेंस भी मिला था।
सिटी में सौ से सवा सौ साल पुराना है भुजाशाह धर्मशाला
सिटी में रेलवेगंज में सेठ भुजाशाह धर्मशाला है। सनमानी समाज के वरिष्ठ इस धर्मशाला की आयु सौ से सवा सौ साल बताते हैं। साथ ही जोड़ते हैं, अग्रवाल धर्मशाला का निर्माण साल 1963 में हुआ। इसी से सनमानी वैश्यों की प्रतिष्ठा और हैसियत का आकलन हो जाता है।
एक से डेढ़ लाख जिले, 18 से 20 हजार सिटी में सनमानी संख्या बल
संख्या बल की दृष्टि से जनपद में एक से डेढ़ लाख सनमानी मतदाताओं का आंकड़ा समाज के वरिष्ठ लोग बताते हैं। कहते हैं, हरदोई सिटी में 18 से 20 हजार सनमानी मतदाता हैं। सदर विधानसभा सीट पर 45 से 50 हजार सनमानी मतदाताओं का दावा करते हैं।
बताया, सिटी के साथ माधौगंज, बिलग्राम, सांडी और शाहाबाद सनमानी बेल्ट है, जो शाहजहांपुर तक जाती है। कहते हैं, सर्वेक्षण इसी आधार पर हरदोई से शुरू हुआ है।