UP Bypolls: यूपी उपचुनाव को लेकर होर्डिंग वॉर जारी, अब लगे "न बंटेंगे न कटेंगे 2027 में नफरत वाले हटेंगे" के पोस्टर

यूपी उपचुनाव को लेकर होर्डिंग वॉर जारी, अब लगे न बंटेंगे न कटेंगे 2027 में नफरत वाले हटेंगे के पोस्टर
X

UP Bypolls : उत्तरप्रदेश। उप चुनाव को लेकर सपा और बीजेपी में आज कल होर्डिंग वॉर चल रही है। बेटे दिनों 'सत्ताईस के सत्ताधीश' समेत 'सत्ताईस के खेवनहार' जैसे पोस्टर लगे थे अब 'न बंटेंगे न कटेंगे' पोस्टर की बारी है। लखनऊ पश्चिम विधानसभा से समाजवादी पार्टी के सचिव रंजीत सिंह द्वारा लगवाए गए पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हैं। इसमें लिखा गया है कि, "न बंटेंगे न कटेंगे 2027 में नफरत वाले हटेंगे।"

लखनऊ पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से सचिव रंजीत सिंह ने गौतमपल्ली में यह पोस्टर लगवाए हैं। इस पोस्टर में लिखा है - न बंटेंगे न कटेंगे 2027 में नफरत वाले हटेंगे,हिंदू मुस्लिम एक रहेंगे तो नेक रहेंगे।

बता दें कि, सपा का यह नारा बीजेपी के उस नारे के जवाब में आया है जिसमें कहा गया था कि, "बटेंगे तो कटेंगे"... सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक जनसभा में यह नारा दिया था। उप चुनाव में बीजेपी के कई नेता इस नारे का उपयोग करते नजर आए। आरएसएस ने भी बीते दिनों "बटेंगे तो कटेंगे" नारे का समर्थन किया था।

Tags

Next Story