लखनऊ: आईएमसी के प्रमुख मौलाना तौकीर की सरकार को धमकी, अगर हममें से 1% लोग भी बाहर आ गए तो…
“हम 15 करोड़ हैं, 20 करोड़ हैं या 25 करोड़ हैं, हमें नहीं पता लेकिन सरकार ने हमारी खामोशी को हमारी कमजोरी समझ लिया है। अब समय आ गया है कि हम उन्हें अपनी ताकत दिखाएं” ये शब्द हैं इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (आईएमसी) के प्रमुख मौलाना तौकीर के जो लगातार अपने विवादित और हिंसक बयानों की वजह चर्चाओं में रहते हैं।
मौलाना तौकीर का एक और विवादित बयान सोशल मीडिया पर चर्चाओं में जिसमें वह कर रहे हैं कि “भारतीय जनता पार्टी की सरकार में हमारे ऊपर जुल्म हो रहा है। हम अन्याय के खिलाफ दिल्ली में एक बैठक करने जा रहे हैं। हम 15 करोड़ हैं, 20 करोड़ हैं या 25 करोड़ हैं, हमें नहीं पता...अब ऐसा लग रहा है कि सरकार हमारी चुप्पी, हमारे शांतिप्रिय स्वभाव और हमारे संयम को कमजोरी के तौर पर देख रही है। हमें सरकार को यह दिखाने की जरूरत है कि हम कमजोर नहीं हैं। अगर हममें से 1% लोग भी बाहर आ गए तो आपके लिए जवाब देना मुश्किल हो जाएगा..."
Whether we are 15 cr, 20 cr, or 25 crore, we do not know but govt has misunderstood our silence as weakness. It's time to show them our power : Maulana Tauqeer Raza, Chief of Ittehad-e-Millat Council
— Mr Sinha (@MrSinha_) September 5, 2024
It's an open threat of Civil War. @HMOIndia pic.twitter.com/HZoBeB7PxI
सरकार को धमकी देते हुए मौलाना तौकीर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और लोग इसकी शिकायत गृहमंत्रालय में कर रहे हैं कैसे कोई व्यक्ति ऐसे सरकार को हिंसा की धमकी दे सकता है।
इससे पहले तौकीर ने आरएसएस, वीएचपी और बजरंग दल आतंकवादी संगठन बताया था और कहा था कि अगर सरकार इस देश में शांति चाहती है तो इन पर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए।
RSS,VHP, and Bajrang Dal are terrorist orgs and must be banned If gvt wants peace in this country - Maulana Tauqeer Raza, IMC chief
— Mr Sinha (@MrSinha_) September 4, 2024
So he's threatening for violence if these orgs aren't banned? And how dare he call Hindu orgs as terrorist orgs? pic.twitter.com/kDPQh50EIK
मौलाना तौकीर इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (आईएमसी) के प्रमुख हैं और भारतीय जनता पार्टी व संघ पर ही बयानबाजी करते हैं। अपने हर वीडियो में हिंसा की धमकी दे रहे हैं तौकीर पर अभी तक कोई कानूनी कार्यवाही नहीं की गई है।