झांसी मेडिकल कॉलेज अग्निकांड: एक्शन में योगी सरकार, प्रधानाचार्य हटाए गए, तीन निलंबित

एक्शन में योगी सरकार, प्रधानाचार्य हटाए गए, तीन निलंबित
X

झांसी मेडिकल कॉलेज अग्निकांड 

झांसी मेडिकल कॉलेज अग्निकांड : उत्तरप्रदेश। झांसी के जिस मेडिकल कॉलेज में शॉर्ट सर्किट से लगी आग के कारण 18 बच्चों की मौत हो गई थी उसे लेकर अब सरकार ने एक्शन लेना शुरू कर दिया है। चार सदस्यीय कमेटी की जांच रिपोर्ट के आधार पर मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. नरेंद्र सिंह सेंगर को पद से हटा दिया गया है। उन्हें चिकित्सा शिक्षा विभाग के महानिदेशालय से संबद्ध किया गया है। इसके आलावा अन्य जिम्मेदार मेडिकल स्टाफ को निलंबित भी किया गया है।

जानकारी के अनुसार डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के आदेश पर यह एक्शन लिया गया है। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सचिन माहुर को आरोप पत्र दिया गया है। वहीं कॉलेज के अवर अभियन्ता (विद्युत) संजीत कुमार, एनआईसीयू वार्ड की नर्सिंग सिस्टर इंचार्ज संध्या राय एवं मेडिकल कॉलेज की प्रमुख अधीक्षक डॉ. सुनीता राठौर को तत्काल निलम्बित करते हुए आरोप पत्र दिया गया है।

बता दें कि, शार्ट सर्किट के कारण लगी आग में 10 बच्चों की मौत हो गई थी। इसके बाद कई बच्चों को रेस्क्यू किया गया। अब जानकारी सामने आई है कि, रेस्क्यू किए गए बच्चों में से आठ की मौत हो गई है। हालांकि प्रशासन का कहना है कि, आठ बच्चों की मौत बीमारी के कारण हुई है।

बीते 15 नवंबर को एनआईसीयू वार्ड में शॉर्ट सर्किट हुआ था। इसके कारण एनआईसीयू वार्ड में आग लग गई थी। इस वार्ड में 49 बच्चे भर्ती थे। इनमें से 10 बच्चों की जलकर मौत हो गई थी। 39 का रेस्क्यू किया गया था। अब तक इनमें से आठ की मौत हुई है। दो बच्चों का प्राइवेट अस्पताल में इलाज जारी है वहीं अन्य को छुट्टी दे दी गई है।

सरकार ने इस मामले में मजिस्टीरियल जांच के आदेश दिए थे। 10 नवजात की मौत को लेकर विपक्ष ने सरकार पर कई सवाल खड़े किए थे। बताया जा रहा था कि, अस्पताल में आग को बुझाने के लिए संसाधन पर्याप्त नहीं थे।

Tags

Next Story