बहराइच: खाड़ी देश में नौकरी दिलाने के नाम पर बेरोजगारों से ठगे लाखों, पीड़ितों ने की एसपी से शिकायत…
बहराइच। वजीरगंज और रूपईडीहा निवासी लोगों ने क्षेत्र के कई बेरोजगार युवकों को खाड़ी देश में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपये हड़प लिया। पर सालभर बीतने के बावजूद अभी तक इन सभी को खाड़ी देश में नौकरी के लिए नहीं भेजा गया।
साल भर से आजकल की बात कह कर के टालमटोल किया जा रहा है। ठगी का एहसास होने पर पीड़ित युवकों ने एसपी को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।
फखरपुर थाना अंतर्गत वजीरगंज निवासी कल्लू पुत्र सहीपत, वकील पुत्र अजीज और अफरोज पुत्र दस्तगीर समेत अन्य लोगों ने एसपी को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया है कि वजीरगंज निवासी अकरम ने दुबई में नौकरी दिलाने की बात कही।
इसके बाद अकरम ने रूपईडीहा निवासी अच्छन उर्फ अकबर अली से इनकी मुलाकात करवाई। एजेंट ने दुबई में नौकरी दिलाने और वीजा के लिए प्रति व्यक्ति से 84-84 हजार रुपये ले लिया।
एक वर्ष से अधिक समय हो गया है लेकिन न तो उन्हें किसी भी खाड़ी देश का वीजा मिला है और न ही नौकरी। इसके चलते सभी को अपने साथ ठगी का एहसास हुआ। पीड़ितों ने फखरपुर थाने में तहरीर दी। लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई।
इसके बाद सभी पीड़ित युवकों ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर मामले में केस दर्ज करवाने और रुपए दिलाने की मांग की।
जिलाधिकारी के निर्देश पर पुलिस ने 10 नवंबर को रुपए दिलाने का समझौता करवा दिया। लेकिन अभी तक रुपए न मिलने पर पीड़ित सभी युवकों ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर देकर केस दर्ज करवाने की मांग है।
इस मामले में थानाध्यक्ष राजेश कुमार शुक्ला से बात की गई तो उन्होंने बताया कि जांच चल रही है। शीघ्र ही अग्रिम विधिक कार्रवाई की जायेगी।
अन्य भी कई लोगों से ठग चुके हैं पैसा : खाड़ी देशों में नौकरी के नाम पर ठगी का शिकार हुए वजीरगंज निवासी कल्लू ने पुलिस को बताया कि दोनों व्यक्तियों ने इसके पहले भी कई बेरोजगारों से पैसा ऐठा है, पैसा मांगने पर उन्हें धमकी दी, डर के चलते किसी ने कोई शिकायत नहीं की।
कल्लू का कहना है कि उन पर भी दबाव बनाया जा रहा था लेकिन हिम्मत करके पुलिस के पास पहुंचकर उन्होंने अपनी व्यथा सुनाई।