Lucknow News: पुलिस कस्टडी में युवक की मौत, परिवारवालों ने जमकर काटा बवाल, जानें मामला
Lucknow News: लखनऊ में पुलिस कस्टडी में युवक के मौत का मामला सामने आया है l जहां चिनहट थाने की पुलिस द्वारा शुक्रवार की शाम को हिरासत मे लिए गए दो सगे भाइयों में से एक की मौत शनिवार यानी आज हो गई l मौत के बाद मृतक के परिवारवालों ने जमकर बवाल काटा l कस्टडी में मरे व्यक्ति की पहचान मोहित पांडेय के तौर पर हुई है जिसकी उम्र 32 साल बताई जा रही है l इस तरह मौत पर परिवार वालों का कहना है कि पुलिस से उसे बहुत मारा जिससे उसकी मौत हो गई है l
पुलिस ने मौत पर क्या कहा
पुलिस का पूरे मामले पर कहना है कि शुक्रवार को उन्होंने मोहित और उसके भाई शोभाराम को गिरफ्तार किया था l वहीं शुक्रवार देर रात अचानक से मोहित की तबियत खराब हो गई जिसकी वजह से उसे राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया और वहीं पर उसकी मौत हो गई थी l जबकि परिवार वालों का कहना है की मोहित की मौत पुलिस की पिटाई से हुई है और मौत के बाद उसे अस्पताल लाया गया था l
लड़ाई- झगड़े को लेकर पुलिस ने किया था गिरफ्तार
बताया जा रहा है कि शुक्रवार को लड़ाई झगड़े को लेकर पुलिस ने दोनों भाइयों को गिरफ्तार किया था l परिजनों ने आरोप लगाया कि पूछताछ को लेकर पुलिस ने दोनों भाइयों के साथ मारपीट की थी l घरवालों ने यह भी कहा कि मोहित के शरीर पर मारपीट के गंभीर चोट के निशान भी थे l उन्होंने यह भी कहा कि रात में जब हम जेल में मिलने गए थे तब हमे मिलने नहीं दिया गया l