रोटी पर थूकने वाले नौशाद को जेल पहुंचाने वाले सचिन सिरोही ने उठाई मांग 'देशभर में जारी हो सर्कुलर'

रोटी पर थूकने वाले नौशाद को जेल पहुंचाने वाले सचिन सिरोही ने उठाई मांग देशभर में जारी हो सर्कुलर
X

मेरठ। रोटी पर थूकने के आरोपी नौशाद को सलाखों के पीछे पहुंचाने वाले हिंदू जागरण मंच के अध्यक्ष सचिन सिरोही ने जहां इस मामले में त्वरित कार्यवाही के लिए मेरठ प्रशासन को बधाई दी है। वहीं केंद्र सरकार से भी ऐसे मामलों पर संज्ञान लेकर एक सर्कुलर जारी किए जाने की मांग उठाई है।


बताते चलें आरोपी नौशाद 16 फरवरी को अरोमा गार्डन में शादी समारोह के दौरान रोटी पर थूक लगाकर उन्हें तंदूर में से सेक रहा था। इस घटना का वीडियो 19 फरवरी को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। जिसके बाद हिंदू जागरण मंच के द्वारा दर्ज कराई गई रिपोर्ट के बाद पुलिस ने आरोपी नौशाद को गिरफ्तार कर लिया था। इस मामले में मेरठ के डीएम और एसएसपी ने नौशाद के खिलाफ रासुका की कार्यवाही भी कर दी है। हिंदू जागरण मंच के अध्यक्ष सचिन सिरोही ने आरोप लगाया कि मेरठ के बाद गाजियाबाद और दिल्ली में भी इसी तरह की घटनाएं सामने आई हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि जेहादी मानसिकता के विधर्मी युवक जानबूझकर सभी लोगों का धर्म भ्रष्ट करने के लिए ऐसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। सचिन सिरोही ने केंद्र सरकार से एक सर्कुलर जारी किए जाने की मांग की है। जिसमें देशभर के सभी रेस्टोरेंट और विवाह मंडपो के रसोईघर और अन्य स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने के साथ ही वहां काम करने वाले स्टाफ का सत्यापन किए जाने की मांग उठाई है।

Tags

Next Story