झांसी में NIA के खिलाफ लोगों का प्रदर्शन: आतंकवादी प्रचार मामले से जुड़े मुफ्ती खालिद को हिरासत में लेने पहुंची थी टीम
झांसी में NIA के खिलाफ लोगों का प्रदर्शन
झांसी, उत्तर प्रदेश। स्थानीय लोगों ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के अधिकारियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया, क्योंकि वे जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े व्यक्तियों के कट्टरपंथीकरण और आतंकवादी प्रचार प्रसार से जुड़े एक मामले में झांसी में मुफ्ती खालिद के आवास पर तलाशी ले रहे थे। बताया जा रहा है कि, खालिद को एनआईए ने हिरासत में ले लिया है।
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) गुरुवार को जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े व्यक्तियों को कट्टरपंथी बनाने और आतंकवादी प्रचार प्रसार से जुड़े मामले में जम्मू-कश्मीर, असम, महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश और गुजरात में 19 स्थानों पर तलाशी लेने पहुंची थी।
NIA टीम ने मुफ्ती खालिद को हिरासत में लिया :
सूत्रों के अनुसार मुफ्ती खालिद भीड़ का सहारा लेकर मस्जिद में घुसा था। भीड़ ने खालिद को एनआईए से छुड़ा लिया था। भारी फोर्स के साथ NIA ने खालिद को हिरासत में लिया है। विदेशी फंडिंग केस में खालिद से 10 घंटे पूछताछ की गई। NIA खालिद को अपने साथ ले जाना चाहती है। एनआईए के साथ-साथ एटीएस की टीम भी मौजूद है। मस्जिद से एलान कर खालिद ने भीड़ बुला ली थी। इसके बाद शहर के सलीम बाग खिड़की सुपर कॉलोनी में जमकर हंगामा हुआ।