उप्र : 7790 लाख की लागत से बनेंगी बहराइच की 60 सड़कें

उप्र : 7790 लाख की लागत से बनेंगी बहराइच की 60 सड़कें
- स्वीकृत सड़क मार्गों की कुल लंबाई 208 किलोमीटर

- मुख्यमंत्री योगी ने वर्चुअल माध्यम से किया सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास

बहराइच/वेब डेस्क। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अन्तर्गत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बहराइच जिले को 7790 लाख की अनुमानित लागत से 60 मार्गों की सौगात दी है। इनकी कुल लंबाई लगभग 208 किलोमीटर है। मुख्यमंत्री ने बुधवार को वर्चुअल माध्यम इन सड़कों का लोकार्पण किया। इन सड़कों के निर्माण से जिले वासियों का सफर और ज्यादा आरामदायक हो जायेगा। 94.560 कि.मी लंबे जिले के 11 मार्गां को 6700.04 लाख की लागत से जबकि पीरियॉडिक रिनीवल बैच-1 के अन्तर्गत 48 मार्गां जिनकी अनुमानित लागत रू. 1087.20 लाख लम्बाई 113.208 कि.मी. है निर्माण होगा। इसके अलावा जिला पंचायत से हॉटमिक्स पद्धति से स्वीकृत ग्राम कुडवा-जयरामपुरवा सम्पर्क मार्ग रू. 2.61 लाख की लागत से लेपन कार्य होगा।


इस अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर स्थित जिला सूचना विज्ञान केन्द्र के वीडियो कांफ्रेंसिंग कक्ष में आयोजित कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष मंजू सिंह, सांसद बहराइच अक्षयवर लाल गोंड, विधायक सदरअनुपमा जायसवाल, पयागपुर के सुभाष त्रिपाठी तथा बलहा की सरोज सोनकर, करणवीर सिंह, जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र, मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना, एएमओ जिला पंचायत प्रदीप कुमार गुप्ता, अधि.अभि. लो.नि.वि.-1 के ए.के. वर्मा सहित अन्य सम्बन्धित लोग मौजूद रहे।

Tags

Next Story