Sambhal News: खुदाई के दूसरे दिन मिली चन्दौसी में प्राचीन बावड़ी, सुरंग के साथ प्राचीन तहखाने होने का भी अनुमान

खुदाई के दूसरे दिन मिली चन्दौसी में प्राचीन बावड़ी, सुरंग के साथ प्राचीन तहखाने होने का भी अनुमान
X

Sambhal News 

Sambhal News : उत्तरप्रदेश। खुदाई के दूसरे दिन मिली चन्दौसी में प्राचीन बावड़ी मिली है। प्रशासन ने दो जेसीबी मशीन लगाकर खुदाई शुरू कराई है। खुदाई के दौरान जमीन के नीचे प्राचीन इमारत निकली है। सुरंग के साथ साथ प्राचीन तहखाने होने का भी अनुमान लगाया जा रहा है। खुदाई होने पर बड़े बड़े प्राचीन गेट नज़र आ रहे हैं। प्राचीन बावड़ी मिलने के बाद यहां भीड़ एकत्र हो गई है हालांकि पुलिस द्वारा भेद को कंट्रोल करने की कोशिश की जा रही है। यह मामला चंदौसी कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला लक्ष्मण गंज का है।

जानकारी के अनुसार, संभल में जांच के बाद मिले मंदिर के बाद जिला अधिकारी को पत्र लिख बताया गया था कि, चंदौसी में बिलारी रानी की बावड़ी है। इसके बाद चंदौसी में भी जांच शुरू की गई। जांच में दावा सही पाया गया और अब इस बावड़ी से मिटटी हटाई जा रही है। चंदौसी में खुदाई के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। बताया जा रहा है कि, यह क्षेत्र जो पहले हिन्दू बाहुल हुआ करता था अब मुस्लिम बहुल क्षेत्र हो गया है।

संभल के डीएम डॉ. राजेंद्र पेंसिया ने कहा कि, "यह मामला कल जनसुनवाई के दौरान हमारे संज्ञान में लाया गया था। नगर पालिका की टीम ऊपरी मिट्टी हटा रही है। अभी केवल 210 वर्ग मीटर ही बाहर है और बाकी पर कब्जा है। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी।"

बता दें कि, उत्तर प्रदेश के संभल में 46 साल बाद मिले मंदिर का मामला अभी गरमाया हुआ है। गुपचुप तरीके से शुक्रवार को इस मंदिर की कार्बन डेटिंग की गई थी। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) की चार सदस्यों की टीम ने गोपनीय तरीके से इस सर्वे को अंजाम दिया था। ASI ने संभल में पांच तीर्थ स्थलों और 19 प्राचीन कूपों का निरीक्षण भी किया था।

इसमें 5 तीर्थ भद्रकाश्रम, स्वर्गदीप, चक्रपाणि, प्राचीन तीर्थ श्मशान मंदिर, चतुर्मुख कूप और मोक्ष कूप समेत टीम ने क्षेत्र में मौजूद 19 प्राचीन कूपों की स्थिति और ऐतिहासिक महत्व का भी गहन अध्ययन किया गया।

Tags

Next Story