संभल: चंदौसी में बावड़ी की खुदाई जारी, दूसरी मंजिल दिखी, तीसरी भी होने का दावा

चंदौसी में बावड़ी की खुदाई जारी, दूसरी मंजिल दिखी, तीसरी भी होने का दावा
X

चंदौसी, संभल। लक्ष्मण गंज इलाके में मिली सदियों पुरानी बावड़ी पर खुदाई का काम जारी है। यहां अब जमीन के नीचे दबा स्ट्रक्चर साफ़ नजर आने लगा है। चंदौसी में पुरानी बावड़ी होने की बात कभी गई थी। इसके बाद से प्रशासन द्वारा यहां खुदाई करवाई जा रही है। बावड़ी में खुदाई के दौरान दूसरी मंजिल मिली है। स्थानीय लोगों का दावा है कि, बावड़ी की तीसरी मंजिल भी है।

नगर पालिका चंदौसी के अधिशासी अधिकारी केके सोनकर ने बताया कि, "नगर पालिका की टीम काम की निगरानी कर रही है। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के अधिकारी साइट का अध्ययन करने के लिए बार-बार आते हैं, और राजस्व विभाग के लेखाकार भी खुदाई की निगरानी कर रहे हैं।... इसमें समय लग रहा है क्योंकि अगर हम मशीनों या ट्रैक्टरों का इस्तेमाल करते हैं तो नीचे की संरचनाएँ क्षतिग्रस्त हो सकती हैं... आज हमें खुदाई के दौरान दूसरी मंजिल मिली और यहाँ के लोगों का दावा है कि तीसरी मंजिल भी है।"

बता दें कि, खुदाई के दूसरे दिन मिली चन्दौसी में प्राचीन बावड़ी मिली थी। प्रशासन ने खुदाई की थी। खुदाई के दौरान जमीन के नीचे प्राचीन इमारत निकली थी। सुरंग के साथ साथ प्राचीन तहखाने होने का भी अनुमान लगाया जा रहा है। खुदाई होने पर बड़े बड़े प्राचीन गेट नज़र आ रहे हैं। चंदौसी कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला लक्ष्मण गंज में कई मजदूर हाथ से खुदाई कर रहे हैं क्योंकि मशीन द्वारा खुदाई किये जाने पर स्ट्रक्चर को नुकसान हो सकता है।

जिला अधिकारी को पत्र लिख बताया गया था कि, चंदौसी में बिलारी रानी की बावड़ी है। इसके बाद चंदौसी में भी जांच शुरू की गई। जांच में दावा सही पाया गया और अब इस बावड़ी से मिटटी हटाई जा रही है। चंदौसी में खुदाई के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। बताया जा रहा है कि, यह क्षेत्र जो पहले हिन्दू बाहुल हुआ करता था अब मुस्लिम बहुल क्षेत्र हो गया है।

Tags

Next Story