संभल: होली भी शानदार और नमाज भी शांतिपूर्ण, सीओ अनुज चौधरी ने बताया कैसे हैं हालात

उत्तरप्रदेश। संभल में होली और जुमा की नमाज एक साथ होने के चलते हाई अलर्ट जारी किया गया था। सुबह से भारी पुलिस बल और सुरक्षा बल के जवान मौके पर तैनात थे। संभल में पुलिस - प्रशासन की मुस्तैदी के चलते एक ओर जहां होली का पर्व शानदार मना वहीं जुमा की नमाज भी शांतिपुर्ण ढंग से पढ़ी गई।
संभल सीओ अनुज चौधरी (CO Anuj Chaudhary) ने बताया, "सभी ने प्यार से होली मनाई है। अब लोग नमाज अदा करने जा रहे हैं और यह भी शांतिपूर्ण तरीके से होगी। मस्जिद के पीछे से होली का जुलूस निकला। वह जुलूस बहुत बड़ा था। जुलूस में करीब 3000 लोग शामिल हुए लेकिन सब कुछ शांतिपूर्ण तरीके से हुआ।"
संभल से सामने आई तस्वीरों में जुमे की नमाज अदा करने के लिए लोग संभल की शाही जामा मस्जिद की ओर जाते देखे गए हैं। शांतिपूर्ण तरीके से नमाज अदा करने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। अब तक संभल से किसी तरह के कोइ संघर्ष या विवाद की खबर सामने नहीं आई है।
बता दें कि, शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुए बवाल के बाद पुलिस प्रशासन एहतियादी कदम उठा रहा था। मस्जिद कमेटी के लोग भी फूंक-फूंककर कदम रख रहे हैं। जुमा और होली एक साथ होने के कारण किसी तरह की बाधा उत्पन्न न हो इसलिए मस्जिद कमेटी ने होली के जुलूस वाले मार्गों पर आने वाली 10 मस्जिदों को तिरपाल से ढकने का निर्णय लिया था। कोतवाली में सर्व समाज की बैठक में यह निर्णय लिया गया था।
संभल में पिछले साल 24 नवंबरको शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान बवाल हुआ था, जिसमें चार लोगों की मौत हुई थी और 29 पुलिसकर्मी घायल हुए थे। इस घटना के बाद संभल में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।