संगीत सोम का बयान: राहुल-अखिलेश की औरंगजेब से तुलना पर सियासत गरमाई

UP Politics: उत्तर प्रदेश की राजनीति एक बार फिर गरमा गई है। भाजपा नेता और सरधना के पूर्व विधायक संगीत सोम ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर विवादित टिप्पणी की है। उन्होंने इन दोनों नेताओं की तुलना मुगल शासक औरंगजेब से कर दी।
मेरठ के लावड़ में आयोजित होली मिलन समारोह में संगीत सोम ने कहा कि औरंगजेब ने लाखों हिंदुओं की हत्या कराई, काशी-मथुरा के मंदिरों को तोड़ा और अब उसकी सभी निशानियों को मिटाना जरूरी है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर औरंगजेब को देशद्रोही माना जाता है, तो राहुल गांधी और अखिलेश यादव भी उसी श्रेणी में आते हैं।
उनके इस बयान के बाद राजनीतिक माहौल गर्म हो गया है। समारोह में उमड़ी भीड़ के कारण दिल्ली-दून हाईवे पर जाम लग गया, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
वृंदावन में भी औरंगजेब पर सियासत
इन दिनों यूपी के वृंदावन में भी औरंगजेब को लेकर काफी बयानबाजी देखी गई है l अभी हाल ही में श्रीकृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास के अध्यक्ष दिनेश फलाहारी ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि जो कोई भी औरंगजेब की कब्र पर बुलडोजर चलाएगा उसे इनाम में 21 लाख रुपये दिए जाएंगे l