UP News: SDM प्रवीण कुमार द्विवेदी सस्पेंड, भूमि बटवारे के मुक़दमे में एकपक्षीय स्टे आर्डर देने पर कार्रवाई

SDM प्रवीण कुमार द्विवेदी सस्पेंड, भूमि बटवारे के मुक़दमे में एकपक्षीय स्टे आर्डर देने पर कार्रवाई
X

SDM प्रवीण कुमार द्विवेदी सस्पेंड

UP News : उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव नियुक्ति और कार्मिक IAS एम देवराज के निर्देश पर प्रतापगढ़ के तैनात रहे लालगंज उप जिलाधिकारी PCS प्रवीण कुमार द्विवेदी को निलंबित कर दिया गया है। इनपर इल्ज़ाम है कि, इन्होंने भूमि बंटवारे के मुक़दमे में एकपक्षीय स्टे आर्डर दिया था। नियुक्ति विभाग के विशेष सचिव IAS विजय कुमार ने निलबंन का आदेश जारी कर दिया है।

जानकारी के अनुसार, लम्बे समय बाद किसी अधिकारी को सस्पेंड किया गया है। आमतौर पर गड़बड़ी पाए पर अधिकारी को ट्रांसफर किया जाता है लेकिन इस बार लापरवाही बरतने पर अधिकारी को निलंबित किया गया है।

बता दें कि, प्रवीण कुमार द्विवेदी के खिलाफ की गई शिकायत के बाद उच्च स्तरीय जांच की गई थी। जांच में प्रवीण कुमार द्विवेदी की भूमिका संदिग्ध पाई गई। फिलहाल प्रवीण कुमार द्विवेदी को निलंबित किया गया है। उन्हें जांच पूरी होने तक आधा वेतन मिलेगा और वे राजस्व विभाग से सम्बद्ध रहेंगे। यदि जांच के बाद प्रवीण कुमार द्विवेदी दोषी पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा।

Tags

Next Story