श्री रामलला सरकार प्राण प्रतिष्ठा पहली वर्षगांठ: द्वादशी के रूप में समारोह पूर्वक मनाने की योजना, निर्माण कार्य कार्य में आई तेजी
Shri Ramlala Sarkar Prana Pratishtha First Anniversary : उत्तरप्रदेश। श्री रामलला सरकार प्राण प्रतिष्ठा पहली वर्षगांठ अब बेहद करीब है। इस शुभ दिन को प्रतिष्ठा द्वादशी के रूप में मनाया जाएगा। इस बात की जानकारी राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र द्वारा दी गई है।
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने ट्वीट करते हुए कहा कि, "मंदिर में श्री रामलला सरकार की प्राण प्रतिष्ठा अब अपनी पहली वर्षगांठ के करीब है। ट्रस्ट ने इस दिन को प्रतिष्ठा द्वादशी के रूप में समारोह पूर्वक मनाने की योजना तैयार की है। तदनुसार, मंदिर परिसर के शेष निर्माण कार्य में उल्लेखनीय गति आई है। परिसर में बन रहे मंदिरों में शिव मंदिर, सूर्य मंदिर, गणपति मंदिर, अन्नपूर्णा मंदिर और हनुमान मंदिर- कुछ ने स्पष्ट आकार ले लिया है, जबकि अन्य का निर्माण तेजी से आगे बढ़ रहा है।"
बता दें कि, राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को की गई थी। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, सरसंघचालक मोहन भागवत, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत बॉलिवुड और अन्य जगत की सम्मानित हस्तियां पहुंची थी। 22 जनवरी 2025 को प्राण प्रतिष्ठा को एक साल पूरे हो जाएंगे। इस अवसर पर भव्य समारोह का आयोजन किया जाएगा।
देखिये निर्माण कार्य की तस्वीरें :