नरेंद्र मोदी श्रीराम और कांग्रेस पार्टी रावण की लंका - स्मृति ईरानी
अमेठी/स्वामीनाथ शुक्ल। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना भगवान श्रीराम से की है। जबकि कांग्रेस पार्टी की तुलना रावण के लंका से की है। उन्होंने कहा कि मोदी श्रीराम है। हम सब मोदी के हनुमान है। मोदी के हनुमान बनकर कांग्रेस की लंका जलाना है। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अमेठी में डटी हुई है। वे हर रोज 18 से 20 सामाजिक चौपाल करती है। इनकी चौपाल में गरीब अमीर सभी घरों के वोटर होते हैं। मोदी योगी के कार्यों के साथ अपने पांच साल के विकास कार्यों को जनता के सामने रखती है।
26 अप्रैल को अमेठी आएंगे राहुल गांधी
स्मृति ईरानी ने कहा कि वायनाड में चुनाव होने के बाद राहुल गांधी 26 अप्रैल के बाद अमेठी आएंगे। फिर अमेठी की जनता को बड़े-बड़े सपने दिखाएंगे। अमेठी को अमेरिका बनाने का वादा करेंगे। जबकि 15 साल अमेठी में सांसद थे। लेकिन कोई काम नहीं किए हैं। स्मृति ईरानी पांच साल में बड़े-बड़े विकास काम किए हैं। लेकिन राहुल गांधी 15 साल में कुछ नहीं किए थे। उन्होंने कहा कि जो राम का नही वह किसी काम का नहीं। राहुल गांधी रामलला का न्यौता ठुकरा दिया था। गांधी परिवार सनातन संस्कृति और सभ्यता के विरोधी हैं। लेकिन चुनाव में मंदिर मंदिर घूमते हैं। स्मृति ईरानी ने कहा मां बेटे बीस साल अमेठी के सांसद थे। लेकिन अमेठी के पांच गांव के पांच आदमी का नाम नहीं बता सकते हैं।