UP उप चुनाव से पहले सपा की मांग: मुस्लिम महिलाओं का नकाब न हटाएं, कोई पुलिसकर्मी न करे मतदाता पहचान-पत्र की जांच

मुस्लिम महिलाओं का नकाब न हटाएं, कोई पुलिसकर्मी न करे मतदाता पहचान-पत्र की जांच
X

UP उप चुनाव से पहले सपा की मांग 

UP Bypolls : उत्तर प्रदेश। विधानसभा की 9 सीटों पर मतदान से पहले सपा ने चुनाव आयोग को पत्र लिखा है। उत्तरप्रदेश सपा अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिख मांग की है कि, कोई भी पुलिसकर्मी मतदाता पहचान-पत्र की जांच नहीं करेगा। यही नहीं सपा ने यह मांग भी रखी है कि, मुस्लिम महिलाओं से नकाब हटाने के लिए भी नहीं कहा जाए।

उत्तरप्रदेश में 9 विधान सभा सीट -करहल, कुन्दरकी, सीसामऊ, कटेहरी, मीरापुर, फूलपुर, मझवां, खैर (अजा) और गाजियाबाद में मतदान है। श्याम लाल पाल ने मांग की है कि, रिटर्निंग ऑफिसर, जिला मजिस्ट्रेट, जनरल ऑब्जर्वर और पुलिस अधिकारियों को लिखित आदेश जारी किया जाए कि 20 नवंबर 2024 (मतदान की तिथि) को "कोई भी पुलिसकर्मी किसी भी मतदाता की मतदाता पहचान-पत्र की जांच नहीं करेगा"। पत्र में आगे कहा गया है कि मतदाता पहचान-पत्र की जांच करने का अधिकार मतदान अधिकारी के पास है।

मुस्लिम महिला मतदाताओं को डराया गया :

उन्होंने आगे लिखा कि, लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान मतदान केंद्रों पर तैनात पुलिस अधिकारियों ने अपनी शक्ति और पद का दुरुपयोग किया और सपा समर्थकों, खासकर मुस्लिम महिला मतदाताओं को डराकर उनके बुर्के उतरवा दिए। इसके बाद मतदाताओं को मतदान केंद्रों से बिना मतदान किए लौटना पड़ा और इससे मतदान प्रतिशत प्रभावित हुआ।

सपा ने आरोप लगाया है कि, प्रदेश में 9 विधान सभा उप-निर्वाचन क्षेत्रों में सपा समर्थक बाहुल्य वाली बस्तियों में विशेषकर मुस्लिमों की आबादी में बीएलओ द्वारा मतदाता पर्ची का शत-प्रतिशत वितरण नहीं किया गया है। बड़ी संख्या में मतदाताओं को अपना बूथ नम्बर व मतदाता का क्रमांक की जानकारी नहीं हो रही है, जिससे चुनाव प्रभावित हो रहा है। मतदाता पर्ची का शत-प्रतिशत वितरण सुनिश्चित कराया जाय जिससे कि मतदाता मतदान से वंचित न रहें।

उत्तर प्रदेश से जुड़ी अन्य खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें

Tags

Next Story