Ayodhya Rape Murder Case: दलित युवती से रेप - हत्या पर फफक कर रो पड़े सपा सांसद, कहा - न्याय नहीं मिला तो इस्तीफा दे दूंगा
Ayodhya Rape Murder Case
Ayodhya Rape - Murder Case : अयोध्या में दलित युवती की नृसंस हत्या का मामला तूल पकड़ने लगा है। सपा सांसद अवधेश प्रसाद दलित किशोरी की हत्या पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करते समय फफक कर रो पड़े। उन्होंने कहा कि, न्याय नहीं मिला तो लोकसभा से इस्तीफा दे देंगे। सांसद के रोने से अचानक लोग भौचक्के हो गए, प्रेस में बैठे पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडेय पवन, सपा जिलाध्यक्ष पारसनाथ यादव उन्हें बार बार शांत कराते रहे।
धर्म नगरी अयोध्या में शनिवार को दिल दहला देने वाली घटना सामने आई थी। दलित युवती की रेप के बाद बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। उसके शव को नग्न अवस्था में नाले में फेंक दिया था।
दरिंदों ने लड़की की दर्दनाक तरीके से हत्या की थी। उसके हाथ-पैर तोड़ दिए, दोनों आंखें फोड़ दी गई और प्राइवेट पार्ट में डंडा डाला दिया गया था। परिजनों ने बेटी के साथ रेप किए जाने का भी आरोप लगाया है। रुह कपां देने वाला यह मामला अयोध्या कोतवाली के सहनवा गांव का है।
बता दें कि हैवानों ने दलित लड़की के साथ दरिंदगी की सारी हदों को पार दिया। उसके शरीर पर ब्लेड से कई वार किए गए। पीड़ित परिवार का कहना है कि उनकी 22 साल की बिटिया 30 जनवरी की रात को भागवत सुनने गई थी।
रात करीब 11 बजे तक वो घर पर नहीं आई। परिजनों और गांव के लोगों ने सुबह तक उसकी खोज की, लेकिन वो नहीं मिली। पुलिस को इसकी जानकारी दी गई। खोजबीन के दौरान खून के निशान और लड़की के कपड़े मिले। परिजनों ने बताया कि पुलिस ने उस जगह की फोटो वीडियो बनाई और चलाई।
परिजनों ने बताया कि शनिवार की सुबह उनके घर के लोग फिर से उसको खोजने निकले। इसी बीच उन्हें नाले में लड़की का शव दिखाई दिया। उसके बदन से सारे कपड़े गायब थे और हाथ-पैर बंधे हुए थे। परिजनों ने बताया कि लड़की के शव को बाहर निकाला गया। यह मंजर बेहद दर्दनाक था।
परिवार को 50 हजार की मदद दी
मामला तूल पकड़ता देखकर एसपी सिटी मधुवन सिंह, एडीएम सदर विकास दुबे पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे। एसडीएम ने पीड़ित परिवार को 50 हजार रुपए की आर्थिक मदद दी। पूर्ति निरीक्षक को राशन मुहैया कराने के निर्देश दिए।
पुलिस ने कहा- 2 लोगों को हिरासत में लिया
सीओ आशुतोष तिवारी ने कहा- मामले की जांच शुरू कर दी गई। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह पता चलेगा कि युवती के साथ रेप हुआ है या नहीं। मामले में केस दर्ज किया जा रहा है। टीमें बनाकर गांव के लोगों से पूछताछ की जा रही है। 2 लोगों को हिरासत में लिया गया।
आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाएंगे-एसएसपी
अयोध्या के एसएसपी राजकरन नैय्यर ने बताया कि 1 फरवरी को सूचना मिली कि दर्शन नगर चौकी क्षेत्र में एक लड़की द्वारा सूचना मिली थी कि 31 जनवरी को जब वह सुबह सोकर उठी तो उसकी बहन उसके पास बिस्तर पर नही थी। पुलिस ने घटना की सूचना मिलते ही पूरी ततपरता से मामले की जांच शुरू की। 1 फरवरी को उक्त लड़की की लाश एक गड्ढे में मिली। जिसको देखते हुए लगा कि लड़की की हत्या किसी और स्थान पर करके लाश वहां फेंकी गई थी। इस मामले में पुलिस की दो टीमें बनाई गई है। एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। हम विश्वास दिलाते है कि उक्त मामले में अपराधियों को सख्त सजा दिलाई जाएगी।
नौटंकी कर रहा है सपा का सांसद-सीएम योगी
मिल्कीपुर की चुनावी सभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि कल अयोध्या में हुई दलित बेटी की हत्या के बाद सपा का सांसद जो मीडिया के सामने नौटंकी कर रहा है। जब जांच निचले स्तर तक जाएगी तो याद रखना उसमें इनकी पार्टी का कोई न कोई दरिंदा शामिल होगा। इनका काम गुंडागर्दी करना है। समाजवादियों का नारा है 'खाली प्लाट हमारा है।"