पेरिस पैरालंपिक: रोइंग में पदक से चूकी टीम इंडिया को मिला आठवां स्थान...

रोइंग में पदक से चूकी टीम इंडिया को मिला आठवां स्थान...
X
लतानपुर निवासी रोइंग कोच आजाद को पदक न मिलने का मलाल

सुलतानपुर। पेरिस पैरालंपिक 2024 में पहली बार शामिल रोइंग गेम के मिक्स डबल इवेंट में प्रतिभाग करने गई इंडिया की पैरा रोइंग टीम पदक से चूक गई। इंडिया टीम को आठवां स्थान मिला है। पेरिस गई रोइंग टीम में रोइंग खिलाड़ी के. नारायना (आंध्र प्रदेश), अनीता (राजस्थान) शामिल थीं। रोइंग खिलाड़ियों को पुणे में टिप्स देने वाले कोच मोहम्मद आजाद जिले के कूरेभार ब्लॉक के आमकोल (मोघड़ा) निवासी हैं। वहीं सह कोच ममता जीना उड़ीसा की रहने वाली हैं। कोच मोहम्मद आजाद ने बताया कि पैरा रोइंग पीआर 3 मिक्स्ड डबल स्कल्स फाइनल में अनीता और नारायण कोंगनापल्ले ने 8:16.96 का समय लेकर 8वां स्थान प्राप्त किया और फाइनल बी में दूसरा स्थान प्राप्त किया।

'स्वदेश' से बातचीत दौरान आजाद ने कहा कि पदक न मिलने का मलाल है लेकिन रोइंग खिलाड़ियों पर पूरा भरोसा है आगे जरूर बेहतर करेंगे। गौरतलब है कि, इस साल, इंडिया ने अपनी अब तक की सबसे बड़ी पैरालिंपिक टीम पेरिस भेजी है, जिसमें 12 खेलों के 84 एथलीट शामिल हैं। रोइंग गेम में ऑस्ट्रेलिया, ग्रेट ब्रिटेन, जर्मनी, यूक्रेन, ब्राजील, फ्रांस, युनाइटेड स्टेट ऑफ अमेरिका, इंडिया, मैक्सिको, मिस्र, थाईलैंड सहित 11 देशों की टीम ने पैरालंपिक में हिस्सा लिया था। इसमें ऑस्ट्रेलिया को गोल्ड, ग्रेट ब्रिटेन को सिल्वर, जर्मनी को ब्रॉउनज मेडल मिला है।

थाईलैंड को हराकर इंडिया ने हासिल किया था पैरालंपिक कोटा

सुल्तानपुर। पैरालंपिक में पैरा रोइंग के मिक्स इवेंट में 11 देश ही हिस्सा ले सकते हैं। जिनमे 5 देशों ने वर्ल्ड रोइंग चैंपियनशिप से कोटा प्राप्त किया था और देश अपने-अपने महाद्वीप से कोटा प्राप्त करते हैं। हर एक महाद्वीप से एक-एक देश को ही कोटा प्राप्त होता है। वो जो उस महाद्वीप में प्रथम स्थान प्राप्त करता है। इंडिया ने 19 से 21 अप्रैल 2024 में अपना कोटा साउथ कोरिया में थाईलैंड को पराजय करके प्राप्त किया था।

Next Story