रामादल का डंका: 28 को नैमिष से उठेगी पौराणिक 84 कोसी 'परिक्रमा' और 'धर्मध्वजा'...
![28 को नैमिष से उठेगी पौराणिक 84 कोसी परिक्रमा और धर्मध्वजा... 28 को नैमिष से उठेगी पौराणिक 84 कोसी परिक्रमा और धर्मध्वजा...](https://www.swadeshnews.in/h-upload/2025/02/13/1474439-hardoi-news-3.webp)
हरदोई। जिलाधीश मंगला प्रसाद सिंह, पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन और मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरुरानी 84 कोसीय परिक्रमा सकुशल सम्पन्न कराने की गरज से कलेक्ट्रेट सभागार में धर्मगुरुओं संग बैठे। इस मौके पर संबंधित अधिकारी उपस्थित थे, जिन्हें तीनों आला अफसरों ने विस्तृत और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिला मजिस्ट्रेट ने कहा, रास्ते ठीक हों, पड़ाव स्थलों पर स्वच्छता, पेयजल और प्रकाश की समुचित व्यवस्था हो।
स्वास्थ्य विभाग को विशेष निर्देश दिए। एसपी ने परिक्रमा मार्ग से संबंधित सभी थाना पुलिस को सुरक्षा और आपात स्थिति से निपटने की व्यवस्था का निर्देश दिया। कहा, परिक्रमा कर रहे संत समाज और श्रद्धालुओं को सुरक्षा का पूरा अहसास होना चाहिए। सीडीओ ने विकास विभाग के अमले को ताकीद की, व्यवस्था में ढिलाई पर उत्तरदायित्व निर्धारित होगा। संत समाज प्रशासन, पुलिस और विकास विभाग के मुखिया के रिस्पॉन्स से प्रसन्न दिखे। एमपी सिंह, नीरज जादौन और सौम्या गुरुरानी ने संत प्रतिनिधियों को आश्वस्त किया, इस वर्ष परिक्रमा में आमूलचूल परिवर्तन व्यवस्था में दिखेगा।
एसडीएम संडीला ने किया हरैया पड़ाव का निरीक्षण
नैमिषारण्य से प्रारम्भ होने वाली परंपरागत 84 कोसी परिक्रमा को लेकर प्रशासन तैयारियों में जुटा है। उप जिलाधीश डॉ.अरुणिमा श्रीवास्तव ने परिक्रमा के महत्वपूर्ण पड़ाव हर्रैया का निरीक्षण किया। चौरासी कोसी परिक्रमा अध्यक्ष महंत ननकू दास और महासचिव संतोष दास खाकी महाराज मौजूद रहे। एसडीएम ने गोमती तट पर व्यवस्थाओं पर निगाह मारी। बिजली, पानी, नाली, सड़क और सुरक्षा व्यवस्था में कमियों के तत्काल सुधार के निर्देश दिए। महंत ननकू दास ने कहा, परिक्रमा में हजारों श्रद्धालु शामिल होते हैं, ऐसे में उनकी सुविधा और सुरक्षा सुनिश्चित करना आवश्यक है। महासचिव संतोष दास ने प्रशासन से यात्रियों के ठहराव, जलापूर्ति, सफाई और चिकित्सा सेवाओं को दुरुस्त करने की मांग की। एसडीएम ने परिक्रमा के सफल आयोजन के लिए सभी आवश्यक इंतजाम का आश्वासन दिया। श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत करने पर विशेष जोर दिया जा रहा है।