13 व 14 मार्च को होगी यूपी बोर्ड के छात्र-छात्राओं की बची प्रयोगात्मक परीक्षा
मुरादाबाद। मुरादाबाद के जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. अरुण कुमार दुबे के अनुसार यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट की प्रयोगात्मक परीक्षाओं में परीक्षार्थियों की परीक्षा 16 फरवरी को आयोजित की गई थी। कुछ जनपदों में काफी परीक्षार्थी प्रयोगात्मक परीक्षा में शामिल नहीं हो सकें हैं। ऐसे परीक्षार्थियों को विभाग ने अंतिम अवसर दिया है। इनकी प्रयोगात्मक परीक्षा 13 व 14 मार्च को आयोजित की जाएगी।
डीआईओएस ने बताया कि इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव दिव्य कांत शुक्ल ने पत्र जारी किया है। इसमें कहा गया है कि किसी विद्यालय के सभी परीक्षार्थियों की बची हुई परीक्षा उनके ही विद्यालय में व एकल रूप से कहीं-कहीं छूटे हुए परीक्षार्थियों की परीक्षा जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा जनपद मुख्यालय स्तर पर निर्धारित किए गए केंद्रों पर कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि छूटे हुए परीक्षार्थी अपने विद्यालय या जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में संपर्क कर प्रयोगात्मक परीक्षाओं के केंद्र के बारे में जानकारी ले सकते हैं।