शाहजहांपुर: विदा कराने ससुराल आए फौजी ने पत्नी की गोली मारकर की हत्या…
शाहजहांपुर। फर्रुखाबाद के गांव रानी गौरपुर का रहने वाला फौजी अरविंद यादव छुटटी आया था। उसकी 28 वर्षीय पत्नी मंजू को उसके मायके कलान के गांव छिदपुरी लेने आया था जहां फौजी का अपनी पत्नी मंजू से साथ न चलने पर विवाद हो गया।
देखते ही देखते दोनों के बीच कहासुनी इतनी बढ़ गई कि वहशी फौजी ने गुस्से में आकर अपनी लाइसेंसी पिस्टल निकालकर पत्नी मंजू को तड़पा कर तीन गोलियां मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
थाना कलान क्षेत्र के गांव छिदपुरी में ससुराल आये फ़ौजी ने पत्नी द्वारा साथ में न चलने से गुस्साए पति ने पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी वहीं बीच में आई साली को भी उसने दो गोलियां मार, दी जिससे गंभीर रूप से घायल साली का बरेली के हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है।
बीस दिन से मायके में रह रही पत्नी को वापस लेने गए फौजी का परिवार से विवाद हो गया। गुस्से में फौजी ने पत्नी को पिस्टल से गोली मार दी जिससे पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। कलान के छिदपुरी गांव निवासी मंजू की शादी दस वर्ष पूर्व फर्रुखाबाद के कायमगंज थाने के गौरपुररानी गांव निवासी फौजी अरविंद यादव से हुई थी। बीस दिन पहले मंजू अपने तीनों बच्चों के साथ मायके आई हुई थी।
अरविंद ने फोन से घर वापस आने के लिए बोला था, पर वह मायके से घर नहीं जा रही थीं। आरोपी अरविंद सुबह ससुराल पहुंच गया पत्नी से चलने के लिए दबाव बनाने लगा तो मंजू ने कुछ दिन और रुकने की बात कही जिस पर उसका उसके पति से विवाद हो गया बीच में आई साली के टोकने पर विवाद और बढ़ गया जिसके बाद वह आग बबूला हो गया और पिस्टल निकालकर मंजू के तीन गोलियां मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई वहीं मौके पर मौजूद साली द्वारा शोर मचाने पर वहशी फौजी ने उसके भी दो गोली मार दी जिससे उसकी साली संगीता गंभीर रूप से घायल हो गई।
सूचना पर भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे सीओ जलालाबाद अमित कुमार चौरसिया ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। तो वहीं पुलिस का कहना है, कि पीड़ित परिजनों द्वारा तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जायेगी।