कुंभ मेले को बम से उड़ाने की धमकी: युवक गिरफ्तार, फर्जी नाम 'नासिर पठान' का किया इस्तेमाल
Kumbh Mela Bomb Threat
Kumbh Mela Bomb Threat: बिहार के पूर्णिया से एक चौकाने वाली खबर सामने आई है। यहां एक युवक को गिरफ्तार किया गया है, जिसने प्रयागराज के कुंभ मेले को बम से उड़ाने की धमकी दी थी। गिरफ्तार युवक की पहचान आयुष कुमार जायसवाल के रूप में हुई है, जिन्होंने 'नासिर पठान' के नाम से धमकी दी थी।
जानिए पूरा मामला
यूपी पुलिस ने शनिवार को पूर्णिया जिले के भवानीपुर इलाके से आयुष कुमार जायसवाल को गिरफ्तार किया। पुलिस ने भवानीपुर थाना की मदद से शहीदगंज पंचायत के वार्ड 4 में छापेमारी की और आरोपी को पकड़ लिया। आयुष कुमार ने कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर 'नासिर पठान' के नाम से कुंभ मेले को उड़ाने की धमकी दी थी, जिसके बाद यूपी पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई थी। अब आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस ने बयान में कहा-
भवानीपुर थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि आयुष कुमार जायसवाल को यूपी पुलिस ने गिरफ्तार कर अपने साथ ले लिया है। सोशल मीडिया पर 'नासिर पठान' के नाम से कुंभ मेले को उड़ाने की धमकी देने वाला आयुष कुमार जायसवाल एक शातिर अपराधी के रूप में सामने आया है। गिरफ्तार आरोपी आयुष कुमार शहीदगंज पंचायत के वार्ड 4 निवासी जय किशोर जायसवाल का पुत्र है। गिरफ्तारी के बाद भवानीपुर पुलिस के साथ-साथ धमदाहा अनुमंडल पुलिस भी आयुष कुमार जायसवाल के नेटवर्क और उसके संबंधों की गहरी जांच में जुटी हुई है।
31 दिसंबर को सोशल मीडिया पर 'नासिर पठान' नाम से कुंभ मेले में बम धमाके की धमकी दी गई थी, जिससे हड़कंप मच गया था। इस धमकी के बाद प्रयागराज पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया और उसकी पहचान व आईपी एड्रेस की जांच शुरू की। प्रयागराज पुलिस की टीम ने भवानीपुर पुलिस के साथ मिलकर शनिवार को शहीदगंज में छापेमारी की और धमकी देने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी को अपनी गिरफ्त में लेकर पूछताछ के लिए रवाना कर दिया।
नेपाल में किससे मिला आयुष जायसवाल?
आयुष जायसवाल नेपाल गया था, और अब पुलिस यह जांचने में लगी है कि वह वहां और किन-किन लोगों के संपर्क में था। पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आयुष नेपाल में क्यों और कहां गया था, और वह वहां किससे मिला।
पूर्णिया के पुलिस अधीक्षक, कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि प्रयागराज के कुंभ मेले में बम धमाके की धमकी देने के मामले में आयुष जायसवाल को यूपी पुलिस ने गिरफ्तार किया है और अपने साथ ले गई है। यूपी पुलिस ने फर्जी आईडी बनाकर कुंभ मेले को उड़ाने की धमकी देने के मामले में आयुष के खिलाफ मामला दर्ज किया था, और अब उसकी गिरफ्तारी के बाद विस्तृत जांच की जाएगी।