Holi 2025: होली के दिन जुमे की नमाज का बदला समय, जानें अपने शहर की टाइमिंग

Holi 2025: होली का त्योहार रंगों का होता है l इस दिन सभी लोग एक दूसरे को रंग लगाकर साथ में त्योहार मनाते हैं l इस बार होली शुक्रवार को है l शुक्रवार को ही जुमे की नमाज पढ़ी जाती है l होली के दिन सांप्रदायिक हिंसा न फैले इसीलिए प्रदेश के कई जगहों पर जुमे की नमाज का समय बदल दिया गया है l जानकारी के लिए बता दें कि लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद, रामपुर, अलीगढ़, सहारनपुर, झांसी और अयोध्या सहित कई शहरों में जुमे की नमाज़ का समय एक से दो घंटे आगे बढ़ाया गया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अपील
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी समुदायों से शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की थी। इसी के तहत राज्यभर में पुलिस प्रशासन ने पीस कमेटियों के साथ बैठकें कीं। इन बैठकों में मुस्लिम धर्मगुरुओं ने खुद आगे बढ़कर सुझाव दिया कि होली के दिन जुमे की नमाज़ थोड़ी देर से अदा की जाए ताकि त्योहार के दौरान कोई अप्रिय स्थिति न बने।
दारुल उलूम देवबंद और अन्य धर्मगुरुओं की अपील
दारुल उलूम देवबंद ने भी सभी से संयम और शांति बनाए रखने का अनुरोध किया है। सहारनपुर के मौलाना क़ारी इसहाक़ गोरा ने कहा कि मुसलमानों को होली के दिन अपने नज़दीकी मस्जिद में ही नमाज़ अदा करनी चाहिए और बिना किसी जरूरी काम के घरों से बाहर नहीं निकलना चाहिए। इसी तरह, लखनऊ के मौलाना फरंगी महली ने भी ऐलान किया कि जुमे की नमाज़ का वक्त आगे बढ़ाया जाएगा।
मुरादाबाद और रामपुर में नई व्यवस्था
मुरादाबाद में शहर ईमाम सैय्यद मासूम अली आज़ाद ने घोषणा की कि इस बार जुमे की नमाज़ एक बजे के बजाय ढाई बजे अदा की जाएगी। उन्होंने बताया कि शहर में होली का जुलूस दोपहर के समय कई प्रमुख मार्गों से होकर गुजरता है और इसे ध्यान में रखते हुए नमाज़ का समय बदला गया है। इसी तरह रामपुर के शहर काज़ी सैय्यद खुशनूद मियां ने भी अपील की कि 14 मार्च को जुमे की नमाज़ ढाई बजे पढ़ी जाए ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।