उदय प्रताप कॉलेज विवाद: आज नहीं पढ़ी गई नमाज, मजार पर हनुमान चालीसा करने पहुंचे छात्रों की पुलिस से झड़प
उदय प्रताप कॉलेज विवाद
उदय प्रताप कॉलेज विवाद : उत्तरप्रदेश। उदय प्रताप कॉलेज से जुड़ा विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है। जानकारी सामने आई है कि, जो छात्र यहां मौजूद मजार पर हनुमान चालीसा पढ़ने पहुंचे थे उन्हें पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। विरोध प्रदर्शन के चलते आज यहां नमाज भी नहीं पढ़ी जा सकी। बढ़ते विरोध के चलते यहां पुलिस बल की तैनाती की गई है।
बताया जा रहा है कि, मजार पर हनुमान चालीसा पढ़ने आए 9 छात्रों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। यहां पुलिस और छात्रों के बीच झड़प भी हुई है। इस पूरी घटना का एक वीडियो भी सामने आया है।
यह पूरा विवाद उस समय उजागर हुआ जब वक्फ बोर्ड ने कॉलेज प्रशासन को नोटिस भेजकर जमीन पर दावा किया। वक्फ बोर्ड द्वारा कॉलेज की जमीन पर दावा किए जाने के बाद से छात्र आक्रोशित हैं। इस कॉलेज को मुख्यमंत्री ने यूनिवर्सिटी बनाए जाने की भी घोषणा की थी। कुछ समय पहले यहां मुस्लिम समुदाय के लोगों ने नमाज पढ़ी थी।
वाराणसी के भोजूबीर इलाके में स्थित उदय प्रताप कॉलेज में मंगलवार सुबह से ही छात्रों की भीड़ इकठ्ठा हो गई थी। हनुमान चालीसा का पाठ करने जा रहे छात्रों को जब रोका गया तो उन्होंने सड़क पर बैठकर पाठ किया। बीते दिनों कैम्पस में वक्फ बोर्ड का पुतला भी जलाया गया था।
पुलिस की गाडी में भरकर जब छात्रों ले जाया जा रहा था उस समय छात्रों ने जय श्री राम के नारे लगाए। कुछ छात्र वक्फ बोर्ड के खिलाफ भी नारेमाजी करते दिखाई दिए।
देखिये वीडियो :