UP Budget: सपा प्रमुख अखिलेश यादव बोले - यह योगी सरकार का आखिरी बजट

सपा प्रमुख अखिलेश यादव बोले - यह योगी सरकार का आखिरी बजट
X

UP Budget : उत्तरप्रदेश। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा पेश किए बजट की तीखी आलोचना की है। अखिलेश यादव ने कहा कि, इस बजट के बाद जो बजट पेश होगा वो योगी सरकार का आखिरी बजट साबित होगा। जनता ने परिवर्तन का मन बना लिया है।

अखिलेश यादव ने कहा -

"यह बजट बिना विजन के पेश किया गया है और इसमें कोई स्पष्ट दिशा नजर नहीं आती। अखिलेश ने बजट को 'बड़ा ढोल' बताते हुए कहा कि यह सिर्फ दिखावा है, जो वास्तविक विकास और सुधार की बजाय सिर्फ प्रचार पर आधारित है। उन्होंने इस बजट को जनहित में न मानते हुए, इसे निरर्थक करार दिया।''

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यूपी के बजट पर आलोचना करते हुए कहा कि "इसमें बहुत आवाज़ है, लेकिन अंदर से यह खोखला है। उन्होंने दावा किया कि जनता को लगता है कि बजट आया ही नहीं। महिलाएं, व्यापारी और किसान परेशान हैं, और बीजेपी विधायक भी बजट देखकर निराश हैं। उन्होंने महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे का जवाब मांगा।"

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यूपी बजट पर तीखी आलोचना करते हुए कहा कि "जुमला मंत्रालय के लिए कितना बजट मिला, यह सवाल है। उन्होंने इसे इनकी अंतिम बार का बजट बताया और कहा कि जनता को नई सरकार चुनने का मौका मिलेगा।" अखिलेश ने आरोप लगाया कि बजट का घोषणा पत्र से कोई संबंध नहीं और इसमें कोई रोडमैप नहीं है।

"किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली नहीं दी गई, जैसा कि वादा किया गया था। उन्होंने यह भी कहा कि 9 बजटों के बावजूद किसी को कोई लाभ नहीं मिला। अखिलेश ने गन्ने की कीमतों में बढ़ोतरी न करने पर भी सरकार पर निशाना साधा और कहा कि सरकार गन्ना किसानों के हित में कोई ठोस कदम नहीं उठा पाई।"

Tags

Next Story